एपल के आईफोन जैसा दिखने वाला फोन Letv Y1 Pro+ चीन में लॉन्च हो गया है। हमेशा चर्चा का पात्र रहने वाला ऐपल का ये फोन आपको बेहद ही कम दामों में मिल रहा है। ये डिजाइन के मामले में बिलकुल iPhone 13 जैसी है। इसकी डिज़ाइन ऐसी है कि पहली बार में कोई भी धोखा खा सकता है। Letv Y1 Pro+ को मिडनाइट ब्लैक, स्टारलाइट और स्टार ब्लू कलर में JD.com से खरीदा जा सकता है।
Letv Y1 Pro+ की फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
- Letv के इस फोन में आईफोन 13 की तरह ही कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 8 मेगापिक्सल का है। अन्य लेंस के बारे में जानकारी नहीं दी है। फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
- इसमें डुअल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड 11 दिया गया है।
- Letv Y1 Pro+ में 6.5 इंच की LCD डिस्प्ले है।
- फोन में आईफोन 13 सीरीज की तरह नॉच दिया गया है।
- फोन की बॉडी ग्लास की है और इसमें ऑक्टाकोर Huben T610 प्रोसेसर दिया गया है।
- साथ में 4 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज भी है।
- फोन में कनेक्टिविटी के लिए टाईप-सी पोर्ट, फेस अनलॉक है।
- इसमें 4000mAh की बैटरी है और फोन का कुल वजन 195 ग्राम है।
- Letv Y1 Pro+ अलग-अलग स्टोरेज और रैम के साथ आती है। 5,700 रुपये के कीमत में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज मिलता है। वहीं 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत करीब 6,800 रुपये है और 4 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत करीब 8,000 रुपये है।