Thursday, December 12, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनबॉलीवुडDasara Box Office Collection : 'भोला' की राह पर चली 'दसरा', 5वें...

Dasara Box Office Collection : ‘भोला’ की राह पर चली ‘दसरा’, 5वें दिन नहीं चला नानी और कीर्ति का जलवा

Dasara Box Office Collection Day 5 : साउथ सिनेमा की फिल्म ‘दसरा’ ने वीकेंड पर जबरदस्त कमाई की है। दर्शकों को सुपरस्टार नानी (Nani) और एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश स्टारर ये फिल्म बहुत ज्यादा पसंद आ रही हैं। फिल्म को रिलीज के पहले दिन से ही लोगों का खूब प्यार मिला है। इसी वजह से दसरा (Dasara) ने अपने पहले वीकेंड में ही अभिनेता अजय देवगन की फिल्म भोला (Bholaa) को कमाई के मामले में मात दे दी, लेकिन वीकेंड के बाद अब फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट आ रही हैं।

यह भी पढ़ें- Bholaa Box Office Collection : फीका पड़ा ‘भोला’ का जलवा, वीकेंड के बाद नहीं चली अजय देवगन की फिल्म

5वें दिन दसरा का नहीं चला जलवा

Dasara Movie Review: Nani Starrer's Script Of 2nd Half Is An Additional Thing To Burn On Dasara Along With Ravana's Effigy!

आपको बता दें कि फिल्म दसरा ने पांचवें दिन यानि सोमवार को कुल 4 करोड़ रुपये की कमाई की। जबकि चौथे दिन इसने 12.6 करोड़ रुपए कमाएं। ऐसे में वीकेंड कलेक्शन को मिलाकर फिल्म ने लगभग 58.05 करोड़ की कमाई की है। फिल्म दसरा को हिंदी भाषा के साथ-साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी रिलीज किया गया हैं। इसने सबसे ज्यादा कमाई तेलुगु भाषा में की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दसरा को सबसे ज्यादा तेलंगाना और आंध्र प्रदेश राज्यों में पसंद किया जा रहा है।

गौरतलब है कि नानी और एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश की फिल्म ने अजय देवगन स्टारर भोला को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया हैं। फिल्म भोला को रिलीज हुए भी 5 दिन हो गए हैं, लेकिन अभी तक ये फिल्म अपनी लागत तक नहीं निकाल पाई है। भोला ने 5वें दिन यानि सोमवार को (Bholaa Box Office Collection Day 5) सिर्फ 4.50 करोड़ रुपये की कमाई की।

यह भी पढ़ें- Bholaa vs Dasara BO Collection Day 2: दूसरे दिन भोला और दसरा में कौन पड़ा किस पर भारी? जानें दोनों फिल्म का ताजा हाल…

- Advertisment -
Most Popular