Yuzvendra Chahal: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल का क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट मे कमाल का प्रदर्शन रहा है। टी20 और वनडे क्रिकेट मे उन्होनें शानदार गेंदबाजी की है और खूब विकेट भी चटकाए हैं। आईपीएल मे भी उन्होनें लगातार बेहतर प्रदर्शन किया है। हाल ही मे आईपीएल के 16वें सीजन मे भी उन्होने 18 विकेट चटकाए। हालांकि, अभी भी उन्हें टेस्ट मे डेब्यू का इंतजार है। इस चीज का उन्हें मलाल भी है जिसका खुलासा हाल ही उन्होने किया है। एक इंटरव्यू में उन्होनें रेड बॉल क्रिकेट मे खेलना सपना बताते हुए कहा कि उम्मीद है कि उनका ये ख्वाहिश जल्द ही पुरी होगी।
यह भी पढ़ें: Yuzvendra Chahal: गेंदबाज के नाम खास कीर्तिमान, इस मामले में मलिंगा का तोड़ा रिकॉर्ड
टेस्ट मे देश के लिए खेलना सपना
चहल ने कहा कि अपने देश के लिए खेलने का सपना हर किसी का होता है। मैं चाहता हूं कि वो टेस्ट में डेब्यू करूं। मेरा सपना भी कुछ ऐसा ही है। सफेद गेंद क्रिकेट में मैंने काफी कुछ हासिल किया है ,लेकिन रेड बॉल क्रिकेट अब भी मेरी चेकलिस्ट में है। चहल ने आगे कहा कि मेरे नाम के आगे टेस्ट क्रिकेटर लगे, इसका अपना मैं देखता हूं। मैं घरेलू क्रिकेट और रणजी में अपना बेस्ट देने का प्रयास करता हूं, ताकि मेरा सपना पूरा हो सके। उम्मीद करता हूं कि जल्दी ही मुझे भारतीय टेस्ट टीम से खेलने का मौका भी मिलेगा। मैं चाहता हूं कि मेरे नाम के आगे टेस्ट क्रिकेटर का टैग लगे। मैं घरेलू क्रिकेट और रणजी में अपना बेस्ट देने का प्रयास करता हूं, ताकि मेरा सपना पूरा हो सके। उम्मीद करता हूं कि मेरी ये ख्वाहिश जल्द पूरी हो सके।
टी20 विश्व कप मे भी नहीं मिला अभी तक मौका
बता दें कि युजवेंद्र चहल पिछले कुछ वर्षों में वनडे और टी20 क्रिकेट में भारत के सबसे बेहतरीन स्पिन गेंदबाज रहे हैं। वह इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। 2016 में अपने करियर शुरू करने के बाद से, चहल ने 72 वनडे मैच खेले और 121 विकेट लिए, जबकि उन्होंने 75 टी20 में 91 विकेट लिए। चहल ने टी20 विश्व कप में भी भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला है और वह भी अनुभवी स्पिनर के लिए एक बड़ा लक्ष्य बना हुआ है।
यह भी पढ़ें: Yuzvendra Chahal: ‘उसे पता चल जाता है…’, चतुर चहल ने अपनी पत्नी के बारे में कही ये बात