Sunday, November 24, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलBorder Gavaskar Trophy 2024: पर्थ टेस्ट से पहले Rohit Sharma को लेकर...

Border Gavaskar Trophy 2024: पर्थ टेस्ट से पहले Rohit Sharma को लेकर आई बड़ी खबर, जल्द टीम इंडिया से जुड़ेंगे रोहित शर्मा

Border Gavaskar Trophy 2024: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल, रोहित शर्मा बहुत जल्द भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में ज्वॉइन करेंगे। हालांकि, रोहित शर्मा पहले मैच में कप्तानी नहीं करने वाले हैं, ये बात तय हो चुकी है। बता दें कि रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में जसप्रीत बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे। पहले मैच की पूर्व संध्या पर मीडिया के सामने आए जसप्रीत बुमराह ने रोहित शर्मा के साथ टच में रहने की बात कही है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुमराह ने दी थी जानकारी

बुमराह ने हाल ही में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था, “मैंने रोहित से पहले बात की थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया आने के बाद स्पष्ट हो गया था कि मैं कप्तानी करने वाला हूं।” इस बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मोहम्मद शमी की वापसी की अटकलें भी जोर पकड़ रही हैं। बुमराह ने कहा था कि शमी क्रिकेट के मैदान पर वापस आ गए हैं। बुमराह ने उम्मीद जताई कि सब सही रहा तो शमी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलते हुए दिख सकते हैं।

हाल ही में दूसरी बार पिता बनें रोहित शर्मा

रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह ने 15 नवंबर को देर रात बेटे को जन्म दिया था। रोहित ने अपने बच्चे के जन्म के लिए टीम इंडिया से ब्रेक लिया था, जिसके चलते उन्होंने टीम इंडिया के साथ ट्रैवल नहीं किया था। ऐसे में रोहित का पहले टेस्ट मैच में खेलना संदिग्ध था, भले ही हेड कोच गौतम गंभीर ने उम्मीद जताई थी कि भारतीय कप्तान मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। ऐसे में रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया पहुंचना टीम इंडिया के लिए राहत भरी खबर होगी।

ये भी पढ़ें: Rohit Sharma ने अपने बयान से चौंकाया, इन्हें दिया वर्ल्ड कप जीतने का मेन श्रेय

- Advertisment -
Most Popular