Hyundai Verna Next Gen: दक्षिण कोरियाई कंपनी हुंडई जल्द ही अपने नए सेडान कार को भारत में पेश कर सकती है। इस नए अपकमिंग कार का नाम Hundai Verna है। मिड साइज सेगमेंट की सेडान वर्ना इसी सीरीज की न्यू मॉडल है जिसे कंपनी एक नई स्टाइलिंग थीम के साथ लाएगी। हुंडई नए उत्साह के साथ मैदान में प्रवेश कर रही है। पिछले साल की तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान लुक और क्वालिटी में एक अलग सरप्राइज के साथ लांच की जा सकती है। इसमें पहले से मौजूद सेडान कार से अपग्रेडेड फीचर्स और बेहतरीन खूबियां पेश की जाएगी।
दिग्गज ऑटोमेकर कंपनी हुंडई मोटर अब इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। नई वर्ना के लिए कंपनी ऑनलाइन और डीलर के जरिए बुकिंग ले रही है। ग्राहक 25,000 रुपये में इसकी बुकिंग कर सकते हैं। ग्राहकों को इस कार में नया एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के साथ कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। आइये देखते हैं।
ADAS फीचर के साथ आएगी नई सेडान
न्यू जेनरेशन वरना के फीचर्स की बात करें तो इसमें सबसे बड़ा अपडेट ADAS के रूप में देखने को मिलेगा। कार में ब्लूलिंक कनेक्टिविटी, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, फ्रंट, साइड और कर्टेन एयरबैग्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑटोमैटिक हेडलैंप्स और इमोबिलाइजर मिलेंगे।
इसमें कुल चार वैरिएंट होंगे। इन वैरिएंट में ईएक्स, एस, एसएक्स और एसएक्स ऑप्शनल शामिल होंगे। ईएक्स वैरिएंट सेडान कार का बेस वैरिएंट होगा वहीं एसएक्स ऑप्शन को टॉप वैरिएंट के तौर पर पेश किया जाएगा।
अपकमिंग सेडान में दिया गया है पॉवरफुल इंजन
पॉवरट्रेन की बात करें तो इसमें एक नया 1.5 टर्बो GDi पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन (6MT) और 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन (7DCT) के साथ उपलब्ध होगा। न्यू वरना में मिलने वाला नया 1.5L टर्बो इंजन जल्द ही क्रेटा में भी देखने को मिलेगा। अपकमिंग वरना लाइन-अप में अन्य इंजन के तौर पर 1.5L नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन होगा।