Bomb threat: रायपुर एयरपोर्ट पर नागपुर से कोलकाता जा रही इंडिगो फ्लाइट में बम की धमकी की जानकारी मिलने से हड़कंप मच गया। आपातकालीन स्थिति में फ्लाइट की तत्काल लैंडिंग करवाई गई और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
सुरक्षा के तहत विमान को खाली करवा कर एयरपोर्ट पर बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। फ्लाइट और एयरपोर्ट परिसर की गहन जांच जारी है। इस घटना के बाद कुछ देर के लिए उड़ानें प्रभावित रहीं। रायपुर (ग्रामीण) के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर ने बताया कि इस धमकी के कारण विमान की रायपुर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। फिलहाल, सभी यात्री सुरक्षित हैं।
ये भी पढ़े:-Bomb Threat: पीएम मोदी को बम से उड़ने की धमकी, केरल यात्रा को लेकर सख्त हुई सिक्योरिटी
गौरतलब है कि हाल ही में बम धमकी की झूठी सूचनाओं के कारण विमान कंपनियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। इस तरह की घटनाओं ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क बना दिया है, और अतिरिक्त जांच उपायों को अपनाया जा रहा है।