Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनKoffee With Karan 8 : बॉबी देओल ने किया अपने करियर के...

Koffee With Karan 8 : बॉबी देओल ने किया अपने करियर के लो फेज को याद, बेटे को लेकर कही बड़ी बात

Koffee With Karan 8: बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने फिल्ममेकर करण जौहर इन दिनों अपने शो ‘कॉफी विद करण 8’ को लेकर सुर्खियों में छाए हैं। ‘कॉफी विद करण 8’ का पहला एपिसोड भी रिलीज हो चुका हैं, जिसमें दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बतौर गेस्ट नजर आए थे। वहीं अब शो के अगले एपिसोड का प्रोमो भी सामने आ गया है जिसमें करण के साथ इस बार शो के गेस्ट सनी देओल और बॉबी देओल नजर आ रहें हैं। शो के अपकमिंग एपिसोड में दोनों भाई करण जौहर के टेढ़े सवाल का सीधा जवाब देने वाले हैं।

वहीं शो पर बॉबी देओल ने अपने करियर के उस लो फेज को याद किया जब उनके पास कोई काम नहीं था।

ezgif.com webp to jpg 29

बॉबी देओल ने अपने करियर के लो फेज को किया याद

आपको बता दें कि करण जौहर के साथ कॉफी पीते हुए बॉबी देओल कहते हैं कि मैं बहुत ज्यादा निगेटिव हो चुका था। मैंने जिंदगी से हार मान ली थी। इसके लिए मैं खुद को ही कोसता था। मुझे खुद पर शर्म आने लगी थी। मैं पूरे दिन घर में पड़ा रहता था और मैं पूरे दिन शराब पीता रहता था। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि लोग मेरे साथ काम क्यों नहीं करना चाहते है? मैं बहुत ज्यादा निगेटिव हो चुका था। मेरे अंदर से जरा सी भी पॉजिटिविटी नहीं आती थी।’ वह आगे कहते हैं कि ‘एक दिन मैंने अपने बेटे को ये कहते हुए सुना कि पापा काम पर क्यों नहीं जाते।

आप तो काम पर जाती हो लेकिन पापा घर पर ही रहते हैं। बेटे के मुंह से ऐसी बात सुनकर मेरे दिमाग में कुछ चमका और इस दिन मैंने तय कर लिया कि ऐसे नहीं चलेगा।’

ezgif.com gif maker 42

बॉबी ने दिया अपने परिवार को क्रेडिट

गौरतलब है कि एक्टर ने अपने कमबैक का क्रेडिट अपने पूरे परिवार को दिया। उन्होंने कहा कि ‘ये एक दिन में ठीक होने वाली चीज नहीं है। मुझे समय लगा और इस दौरान मेरे पापा, मेरी मां, मेरा भाई, मेरी बहनें, ये सब हर वक्त मेरे साथ खड़े रहें। मुझे बेस्क समय लगा लेकिन आपको खुद अपने कदमों पर खड़ा होना पड़ेगा। इसके बाद से ही चीजें बदलनी शुरू होती हैं। मैंने भी यही किया। खुद पर काम किया। फिर मैंने सोचा कि मैं अब सबके पास काम मांगने के लिए जाऊंगा।’

 

- Advertisment -
Most Popular