Monday, September 9, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनPriyanka Chopra: प्रियंका के चहरे पर दिखे खून और चोट के निशान,...

Priyanka Chopra: प्रियंका के चहरे पर दिखे खून और चोट के निशान, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

Priyanka Chopra: बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग का दमखम दिखाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनस इन दिनों अपनी हालिया सीरीज सिटाडेल को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। एक्ट्रेस की इस सीरीज को लेकर फैंस की तरफ से मिले जुले रिएक्शन मिल रहे है। इसमें प्रियंका चोपड़ा ने ना सिर्फ एक्टिंग बल्कि खतरनाक स्टंट्स और एक्शन सीक्वेंस भी करती नजर आ रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर सिटाडेल का एक बीटीएस वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें एक्ट्रेस एक्शन सीन्स की शूटिंग करती दिख रही हैं।

Priyanka Chopra says her father was intimidated by her when she returned from US as 'curvy 16-year-old': 'I liked attention, loved boys' | Entertainment News,The Indian Express

सिटाडेल एक्शन सीन्स को लेकर प्रियंका ने कही ये बात

बता दें कि प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम पर का एक बीटीएस वीडियो शेयर किया हैं, जिसमें एक्ट्रेस नाडिया सिंह के लुक में नजर आ रही हैं। इस वीडियों मे प्रियंका सिटाडेल का एक एक्शन सीन्स शूट करती दिखाई दे रही हैं। एक्ट्रेस के चेहरे पर खून और चोट के निशान नजर आ रहे हैं, जो कि मेकअप का कमाल है। एक्ट्रेस ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘खून पसीना और आंसू। सिटाडेल के सेट पर ब्रिलियंट स्टंट को-ऑर्डिनेटर्स की टीम के लिए आभारी हूं। @don_thai, @jyou10 और @nikkipowell114 आपने मेरे स्टंट को आसान बना दिया। रुको, क्या मजाक कर रहे हो? कुछ भी आसान नहीं था, लेकिन आपके और आपकी शानदार टीम के होने से मैंने खुद को बहुत महसूस किया। आपका शुक्रिया।’

Capture 3

इस प्लेटफॉर्म पर देख सकते है सिटाडेल

बता दें कि प्रियंका चोपड़ा स्टार्र ये सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुई है। इस सीरीज में प्रियंका के साथ हॉलीवुड एक्टर रिचर्ड मैडन भी लीड रोल में नजर आ रहे हैं और दोनो की कैमिस्ट्री फैंस को बेहद पसंद आ रही हैं। सिटाडेल का आखिरी एपिसोड का प्रीमियर 26 मई को होगा. इस सीरीज के बाद प्रियंका चोपड़ा फिल्म जी ले जरा में नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ दिखेंगी। इस फिल्म के डायरेक्टर फरहान अख्तर हैं और चर्चा है कि शाहरुख खान भी ‘जी ले जरा’ में कैमियो कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Most Popular