Friday, October 17, 2025
MGU Meghalaya
Homeगुजरातगुजरात विधानसभा चुनाव : बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली सूची की जारी

गुजरात विधानसभा चुनाव : बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली सूची की जारी

गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक पार्टियों की तैयारियां अब और भी तेज हो गई है। गुजरात की सत्ता पर काबिज भाजपा ने गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपने 160 उम्मीदवारों की पहली सूची की पहली सूची जारी कर दी है। भाजपा ने अपने 69 मौजूदा विधायकों को टिकट दिया है। 38 सीटों पर उम्मीदवारों का बदलाव किया गया है। बताया जा रहा है कि कई वरिष्ठ भाजपा नेताओँ ने इस बार चुनाव न लड़ने की इच्छा जताई है जिसको ध्यान में रखते हुए टिकट बाटे गए है।

रविंद्र जडेजा की पत्‍नी को भी मिला टिकट

बीजेपी ने 14 महिलाओं को भी टिकट दिया है। इस सूची में क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्‍नी और मुख्‍यमंत्री भूपेंद्र पटेल का नाम भी शामिल है। भाजपा ने गुजरात में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को तेज कर दिया है। राज्य में इन दिनों जमकर चुनाव प्रचार भी किया जा रहा है। भाजपा के अलावा कांग्रेस और आम आदमी पार्टी भी जमकर चुनाव प्रचार कर रही है। राज्य की सभी 182 विधानसभा सीटों पर इस बार 2 चरणों में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है।

8 दिसंबर को आएंगे नतीजे

हाल ही में चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया गया है। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के ऐलान के दिन ही गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करने की बात कही जा रही थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ था। बता दे कि गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को  वोटिंग होगी और चुनाव नतीजे 8 दिसंबर को  घोषित किए जाएंगे।

- Advertisment -
Most Popular