Friday, September 12, 2025
MGU Meghalaya
Homeधर्मLav Kush Ramlila Committee : भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को रामलीला...

Lav Kush Ramlila Committee : भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को रामलीला में आने हेतु दिया गया आमंत्रण

Lav Kush Ramlila Committee : विश्व की सबसे बड़ी रामलीला यानि दिल्ली की लव कुश कमेटी की रामलीला का शुभारंभ 15 अक्टूबर से होने वाला है. इसके लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है. इसी बीच डॉ. राजन चोपड़ा, सुभाष गोयल, मनोज त्यागी और सौरभ गुप्ता ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर उन्हें लव कुश कमेटी द्वारा आयोजित की जाने वाली रामलीला में आने का निमंत्रण दिया. इस दौरान सभी ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को प्रभु श्री राम की मूर्ति, गदा और रामयण की प्रति भेंट कर उन्हें रामलीला में आने का आमंत्रण दिया. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभी को इस आमंत्रण के लिए धन्यवाद दिया.

Lav Kush Ramlila Committee

बता दे कि हर वर्ष लव कुश रामलीला कमेटी द्वारा रामलीला का आयोजन दिल्ली में किया जाता है जिसमें बॉलीवुड के कई सितारे भिन्न – भिन्न किरदार को निभाते नजर आते है. लव कुश रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित की जाने वाली रामलीला में लाखों की संख्या में राम भक्त पहुंचते हैं और रामलीला का आनंद लेते हैं.

 

Lav Kush Ramlila Committee

इस बार भी हर वर्ष की भांति रामलीला की आयोजन लव कुश रामलीला कमेटी द्वारा किया जा रहा है जिसकी एक तरह से शुरूआत गुरूवार को श्याम संर्कीतन से हो चुकी है. बता दे कि श्याम संर्कीतन में कन्हैया मित्तल ने अपने मशहूर गाने ” जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे” और कई अन्य भजनों से राम भक्तों का दिल लूट लिया.

 

Lav Kush Ramlila Committee

 

 

 

- Advertisment -
Most Popular