Thursday, November 21, 2024
MGU Meghalaya
Homeभारतदिल्लीMCD ELECTION 2022 : बीजेपी ने राज्य चुनाव आयोग का खटखटाया...

MCD ELECTION 2022 : बीजेपी ने राज्य चुनाव आयोग का खटखटाया दरवाजा, जानिए पूरा मामला

दिल्ली में एमसीडी चुनाव के बीच राजनीतिक पार्टियों द्वारा लगातार एक दूसरे पर निशाना साधा जाना तथा आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। जैसे – जैसे नगर निगम चुनाव की तारीख नजदीक आज रही है ये सिलसिला और भी तेज होता दिख रहा है। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी दिल्ली ने आम आदमी पार्टी की शिकायत करते हुए राज्य चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है। दरअसल, भारतीय जनता पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक विजेन्द्र गुप्ता के नेतृत्व में राज्य चुनाव आयोग से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य चुनाव अधिकारी विजय देव को ज्ञापन सौंपा और आम आदमी पार्टी नेताओं पर गुंडागर्दी का आरोप लगया है।

भाजपा का आरोप

प्रतिनिधिमंडल द्वारा दिए गए ज्ञापन में वार्ड नंबर 196 में हुई घटना जिसमें भाजपा ने आम आदमी पार्टी के निगम प्रत्याशी द्वारा भारतीय जनता पार्टी के निमग प्रत्याशी पर हमला करने और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी देवेन्द्र कुमार द्वारा आर.डब्ल्यू.ए. के अध्यक्ष का गला पकड़कर धमकाने का आरोप लगाय था, उसे बताया है। भारतीय जनता पार्टी दिल्ली ने आम आदमी पार्टी पर गुंडागर्दी का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग को इस संबंध में अवगत कराया है। बीजेपी का कहना है कि आम आदमी पार्टी पूरी दिल्ली में अपनी गुंडागर्दी से भय का वातावरण बना रही है जो कि निष्पक्ष चुनाव कराने में आचार संहिता का उल्लंघन है।

4 दिसंबर को चुनाव

इस दौरान भाजपा नेता विजेन्द्र गुप्ता ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि अपनी हार की डर से बौखलाकर आम आदमी पार्टी के नेता जनता को धमकाने का काम कर रहे हैं और आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं। लेकिन दिल्ली की जनता 4 दिसंबर को भाजपा के प्रत्याशियों को जीताकर आम आदमी पार्टी की गुंडागर्दी का जवाब वोट के माध्यम से देगी। बता दे कि दिल्ली में 4 दिसंबर को नगर निगम चुनाव के मद्देनजर मतदान होगा और एमसीडी चुनाव के नतीजे 7 दिसंब को घोषित किए जाएंगे। नगर निगम चुनाव को लेकर इन दिनों राजनीति को गलियारों में गहमागहमी का माहौल है।

- Advertisment -
Most Popular