Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeभारतदिल्लीदिल्ली MCD चुनाव के लिए भाजपा ने कसी कमर, कहा - हम...

दिल्ली MCD चुनाव के लिए भाजपा ने कसी कमर, कहा – हम तैयार है

दिल्ली में एमसीडी चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने एक तरह से अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। एक ओर जहां परिसीमन आयोग की रिपोर्ट के नोटिफाई होने के बाद दिल्ली कांग्रेस इसको लेकर केजरीवाल सरकार और भाजपा पर निशाना साध रही है तो वहीं परिसीमन आयोग की रिपोर्ट के नोटिफाई होने भाजपा ने अपने एमसीडी चुनाव के लिए अपनी कमर कस ली है। दिल्ली कांग्रेस ने कहा है कि दिल्ली नगर निगम के वार्ड परिसीमन की फाइनल रिपोर्ट भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए, आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल की मौन सहमति से बनाई गई है, जिसका कांग्रेस पार्टी विरोध करती है। दूसरी और एमसीडी की सत्ता पर काबिज भाजपा चुनाव के लिए तैयार बैठी।

एमसीडी चुनाव के लिए भाजपा तैयार

भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि नगर निगम में परिसीमन की रिपोर्ट का भारतीय जनता पार्टी स्वागत करती है। भाजपा चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि परिसीमन की रिपोर्ट काफी विस्तृत विचार विमर्श के बाद आई है। स्थानीय लोगों और राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ परिसीमन आयोग के सामने अपनी आपत्तियां और सिफारिशें रखी थी। इनके आधार पर ही आयोग ने अपनी रिपोर्ट फाइनल की है और अंतिम रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय को सौंपी है। भाजपा नेता ने कहा कि मैं इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह का धन्यवाद करता हूं। इस रिपोर्ट के बाद अब निगम के एकीकरण का काम पूरा हो गया है और निगम के चुनावों का रास्ता साफ हो गया है। बता दे कि दिल्ली में एमसीडी चुनाव काफी समय से लंबित है। इसको लेकर आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस लगातार एकदूसरे पर निशाना साध रही है।

- Advertisment -
Most Popular