Saturday, September 13, 2025
MGU Meghalaya
Homeमनोरंजनबॉलीवुडबिग बॉस - 16 आज से होगा टेलिकॉस्ट

बिग बॉस – 16 आज से होगा टेलिकॉस्ट

टीवी का चर्चित शो ” बिग बॉस ” जल्द ही दस्तक देने वाला हैं. 1 यानि आज से ही इस शो टेलिकास्ट किया जाएगा जिसको लेकर बिग बॉस लवर्स काफी उत्साहित हैं. ये शो 1 और 2 अक्टूबर को कलर्स टीवी पर रात को साढ़े 9 बजे प्रसारित किया जाएगा। इसके साथ ही इस शो को सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे टेलीकास्ट किया जाएगा। टीवी के साथ दर्शक इस शो को ऑनलाइन भी देख सकेंगे। फोन ऐप voot और MX PLAYER पर भी यह शो प्रसारित किया जाएगा। इसके अलावा jio tv और  Airtel XStream पर भी दर्शक इस शो का आनंद ले सकते हैं। तो तैयार हो जाइये क्योकि बिग बॉस चाहते हैं की आप शो के लिए तैयार हो जाए।

- Advertisment -
Most Popular