साउथ कोरियाई स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग ने हाल ही में Samsung Galaxy Unpacked 2023 में Samsung Galaxy S23 सीरीज के तीन फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। गैलेक्सी एस23 सीरीज के तहत तीन फोन पेश किए गए थे जिनमें Galaxy S23, Galaxy S23 Plus और Galaxy S23 Ultra शामिल हैं। फिलहाल Galaxy S23 Ultra स्मार्टफोन वेरिएंट पर काफी अच्छा ऑफर चल रहा है। अगर आप भी इस फोन को खरीदने के लिए इक्छुक हैं तो आपके लिए बढ़िया मौका है। दरअसल, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर ये फोन 8000 रुपये के डिस्काउंट के साथ मिल रहा है।
ये फ्लैगशिप स्मार्टफोन 1,24,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर आता है।ऑफर में आप इस फोन को फ्लिपकार्ट से 1,16,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकेंगे। इसके लिए आपके पास HDFC Bank, SBI या ICICI Bank का कार्ड होना चाहिए।
Galaxy S23 Ultra फीचर्स तथा स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले: इसमें 6.8 इंच की Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले के साथ HDR10+ का सपोर्ट है और इसकी पीक ब्राइटनेस 1750 निट्स है।
प्रोसेसर और स्टोरेज: इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही फोन के साथ 12 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी।
कलर: फोन को फैंटम ब्लैक, ग्रीन, क्रीम और लावेंडर कलर में खरीदा जा सकेगा।
कैमरा: Galaxy S23 Ultra में चार रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 200 मेगापिक्सल का ISOCELL HP2 सेंसर है। दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर है और अन्य दो लेंस 10-10 मेगापिक्सल के हैं जिनमें से एक टेलीफोटो लेंस है। कैमरे में एक एस्ट्रो मोड भी मिलेगा। फोन में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
बैटरी: इस हैंडसेट में में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 45W की वायर चार्जिंग है। फोन के साथ वायरलेस चार्जिंग भी मिलेगी। Galaxy S23 Ultra में एस पेन मिलेगा जो कि पहले के मुकाबले मजबूत और फास्ट है।