Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeशिक्षाAdmission : DU समेत देश के बड़े शिक्षण संस्थानों में एडमिशन लेने...

Admission : DU समेत देश के बड़े शिक्षण संस्थानों में एडमिशन लेने वालों के लिए बड़ी खबर

Admission :  दिल्ली यूनिवर्सिटी समेत देश के अन्य बड़े शिक्षण सस्थान में दाखिला चाहते है और अभी तक CUET का फॉर्म नहीं भरा है तो आपके पास 31 मार्च तक का टाइम है। दरअसल, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सीयूईटी यूजी फॉर्म के लिए आखरी तारीख दिनांक 31 मार्च को रात 9:50 तक कर दी है। DU समेत AUD, JAMIYA और IP यूनिवर्सिटी के कुछ कोर्स में भी CUET के स्कोर कार्ड पर एडमिशन होंगे।

स्टूडेंट 31 मार्च से पहले (cuetug.ntaonline.in ) पर जाकर अपना फॉर्म भर सकते है

1 सीयूईटी यूजी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं।

2: होमपेज पर ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।

3 मांगी गई जरूरी डिटेल्स दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें।

4 जेनरेट हुए क्रेडेंशियल्स की मदद से लॉग इन करें।

5 अब एप्लीकेशन फॉर्म भरें, जरूरी दस्तावेज़ को अपलोड करे।

6 एप्लि‍केशन फॉर्म का पेज डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकाल लें।

बता दें कि  एनटीए ने CUET यूजी 2024 परीक्षा की एग्जाम डेट्स पहले ही जारी कर दी हैं। सीयूईटी यूजी एग्जाम 15 से 31 मई 2024 के बीच आयोजित किए जाएंगे। इस एग्जाम का रिजल्ट परीक्षा के 2 से 3 हफ्ते के भीतर दे दिया जायेगा। इंट्रेंस परीक्षा 13 विभिन्न भाषाओं में आयोजित किया जायेगा।

- Advertisment -
Most Popular