Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeभारतCorona Cases in India: कोरोना केस में बड़ा उछाल, एक दिन में...

Corona Cases in India: कोरोना केस में बड़ा उछाल, एक दिन में 20 फीसदी बढ़ गए मामले

देश में कोरोना की रफ्तार एक बार फिर डरावना रूप ले चुकी है। आज यानी गुरुवार की बात करें तो देश में 12 हजार से भी ज्यादा कोरोना केस दर्ज किए गए। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12,591 नए कोरोना के मामले रिपोर्ट किए गए हैं। इसके साथ ही एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 65 हजार के पार पहुंच चुकी है। इससे पहले बीते दिन कोरोना वायरस के 10 हजार 542 नए मामले रिपोर्ट हुए थे। गुरुवार को नए मामलों में करीब 20 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई है।

29 लोगों की हुई मौत

कोरोना का डेली पॉजिटिविटी रेट 5.46 फीसदी है, जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 5.32 प्रतिशत तक पहुंच चुका है। वहीं मृतकों की संख्या की बात करें तो देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 29 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। वहीं पिछले 24 घंटों में 10,827 लोग ठीक हुए हैं।

यह भी पढ़ें: मास्क, मॉक ड्रिल… बढ़ते कोरोना केस पर स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने की बड़ी बैठक, दिए ये निर्देश

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना एक बार फिर विकराल रूप लेता नजर आ रहा है। दिल्ली में गुरुवार को देश भर में सबसे ज्यादा 1,767 कोविड के मामले रजिस्टर्ड किए गए हैं जोकि कल के मुकाबले आए लगभग दोगुने मामले हैं। महाराष्ट्र में कोविड-19 के 1,100 नये मामले सामने आये है, जबकि संक्रमण से चार और मरीजों की मौत हो गई।

डॉक्टर्स के अनुसार ओमिक्रॉन सब-वैरिएंट की वजह से मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ये वेरिएंट तेजी से लोगों को संक्रमित कर रहा है। हालांकि साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि घबराने वाली बात नहीं है। घरों से निकलते समय लोग मास्क पहनें और अन्य नियमों का भी पालन करें। साथ ही साथ कोरोना का बूस्टर डोज लेने की सलाह दी जा रही है।

- Advertisment -
Most Popular