Amitabh Bachchan Injured: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ (Project K) को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। इस फिल्म में बिग बी के साथ साउथ के दिग्गज एक्टर प्रभास (Prabhas) और बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) भी नजर आएंगी। बीते दिनों फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया था। फिलहाल सभी एक्टर्स फिल्म की तैयारियों में जुटे हुए हैं। इस बीच अमिताभ बच्चन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, फिल्म की शूटिंग के दौरान बिग बी के साथ एक हादसा हो गया है, जिसके बाद शूटिंग को रोकना पड़ा है और अभिनेता इलाज के लिए घर वापस लौट चुके हैं।
‘प्रोजेक्ट के’ की शूटिंग के दौरान घायल हुए बिग बी
दरअसल, इन दिनों बिग बी यानी अमिताभ बच्चन हैदराबाद में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ की शूटिंग कर रहे थे। हाल ही में फिल्म के लिए एक एक्शन सीन का शूट करते समय एक्टर के साथ हादसा हो गया और उन्हें काफी चोटें आई। अमिताभ बच्चन ने खुद ही इस बात की जानकारी दी है। एक्टर ने बताया की शूटिंग के दौरान हादसे में उन्हें पसली और मांसपेशियों में गंभीर चोटें आई हैं। इसी के साथ उन्होंने बताया कि इस हादसे के बाद उन्हें इलाज के लिए हैदराबाद के एआईजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जिसके बाद अब वो मुंबई अपने घर वापस लौट गए हैं और फिलहाल आराम कर रहे हैं।
सांस लेने में हो रही है तकलीफ
अमिताभ बच्चन ने अपने हादसे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ये हादसा काफी दर्दनाक था और उन्हें अभी भी काफी दर्द का सामना करना पड़ रहा है। डॉक्टर्स ने उन्हें दर्द की दवा भी दी है। साथ ही साथ बिग बी ने जानकारी देते हुए बताया कि चोट के कारण उन्हें चलने और सांस लेने में दिक्कत हो रही है।
ठीक होने में लगेगा समय
बिग बी ने आगे बताया कि इस हादसे के दौरान लगी चोट से रिकवर करने में उन्हें काफी समय लगने वाला है। एक्टर ने बताया कि हालत ठीक होने तक उन्होंने सभी काम पर रोक लगा दिया है और फिल्म की शूटिंग को भी उनके रिकवर होने तक टाल दिया गया है। एक्टर ने आगे बताया कि वो अपने सामान्य काम खुद कर पा रहे हैं, लेकिन पहले की तरह ठीक होने में अभी थोड़ा समय लगने वाला है। इसी के साथ उन्होंने अपने फैंस से न मिल पाने पर भी दुख जताया। उन्होंने अपने फैंस से गुजारिश की है कि उनकी हालत ठीक होने तक वो उनके बंगले जलसा के दरवाजे पर आकर न खड़े रहें, क्योंकि इस हालत में वो उन्हें अपनी झलक नहीं दिखा पाएंगे।