Saturday, December 21, 2024
MGU Meghalaya
HomeभारतBhopal IT Raid: मध्य प्रदेश में तीन बिल्डरों पर कार्यवाई जारी, पांच...

Bhopal IT Raid: मध्य प्रदेश में तीन बिल्डरों पर कार्यवाई जारी, पांच करोड़ रुपये नकद बरामद

Bhopal IT Raid: मध्य प्रदेश में भोपाल के तीन बिल्डरों त्रिशूल कंस्ट्रक्शन कंपनी, क्वालिटी बिल्डर और ईशान बिल्डर के 52 ठिकानों पर बुधवार से शुरू आयकर छापे की कार्रवाई गुरुवार को भी जारी रही। विभागी कार्रवाई में अघोषित रूप से विभिन्न कंपनियों में लगभग 300 करोड़ रुपये के निवेश की जानकारी मिली है। ये कंपनियां भोपाल, इंदौर के अतिरिक्त जबलपुर, कटनी और रायपुर की हैं। निवेश में छत्तीसगढ़ के बड़े खनन कारोबारी का नाम भी सामने आ रहा है। बता दें कि आयकर विभाग की ओर से भोपाल में 49, इंदौर में दो और ग्वालियर में एक स्थान पर छापेमारी की गई है। ये ठिकाने तीनों बिल्डरों से जुड़े हैं।

कार्रवाई में 25 बैंक लॉकर मिले

आयकर विभाग को अब तक की कार्रवाई में 25 बैंक लॉकर मिले हैं, जिनमें बड़ी मात्रा में नकदी और ज्वेलरी छिपाई गई है। विभाग को पांच करोड़ रुपये नकद भी बरामद हुए हैं। हालांकि, इन लॉकरों में मिली नकदी और ज्वेलरी का मूल्यांकन अभी बाकी है। वहीं, त्रिशूल कंस्ट्रक्शन कंपनी के राजेश शर्मा और उनके साथियों द्वारा भोपाल के नर्मदापुरम रोड स्थित सहारा सिटी में 110 एकड़ जमीन खरीदे जाने की जानकारी मिली है। यह सौदा आयकर विभाग के निशाने पर है। दस्तावेजों की जांच में कई अनियमितताएं उजागर हुई हैं।

अरिहंत प्रकाशन के मालिक पर भी रेड

बता दें कि इनकम टैक्स की चार टीमों ने दिन निकलते ही अरिहंत प्रकाशन के मालिक योगेश जैन के कोठी सहित चार ठिकानों पर छापेमारी की। आयकर विभाग की इस कार्रवाई को पिछले तीन दिन से चल रही कार्रवाई से जुड़ा माना जा रहा है। माना जा रहा है कि यह छापेमारी पिछले तीन दिन से बिल्डर कमल ठाकुर, संजय जैन और प्रदीप गुप्ता के घरों पर चल रही रेड से जुड़ी है।
- Advertisment -
Most Popular