खेसारी लाल यादव भोजपुरी सिनेमा के बड़े स्टार हैं। नाचने-गाने के साथ शुरुआत कर एक्टिंग में भी अपना परचम लहराया। एक वीडियो वायरल होने के बाद खेसारी विवादों में फंस गए हैं। लोगों का आरोप है कि इन्होने हिन्दुओं के धार्मिक भावनाओं को आहात पहुँचाया है।
वीडियो में खेसारी एक मंदिर में दिख रहे है। मंदिर परिसर में चप्पल पहन कर लात मारते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल ये वीडियो किसी मूवी के सीन के लिए बनाई गयी है जिसमे खेसारी एक्टिंग कर रहें है। पिपराईच स्थित भगवान मोटेश्वरनाथ मंदिर की ये घटना है। इस सीन को देखकर क्षेत्र के लोग आक्रोशित हो गए हैं।
इस बीच, मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाते हुए पिपराइच क्षेत्र के मूल निवासी वेद प्रकाश पाठक ने, खेसारी लाल समेत अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
अपने शिकायत पत्र में पाठक ने सोशल मीडिया का हवाला देते हुए लिखा है कि सोशल मीडिया फेसबुक पर भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का एक वीडियो देखा है, जिसमें जूते पहनकर, पैर से धक्का मार कर हमारी आस्था के केंद्र भगवान मोटेश्वरनाथ मंदिर के गेट को खोल रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसके लिए हमारे आराध्य का अपमान किया गया, इस सीन की शूटिंग किसी और गेट पर भी की जा सकती थी लेकिन नहीं। ये धार्मिक भावना को आहत करने वाला कृत्य है। सोशल मीडिया पर घटना के प्रति लोग आक्रोश जाहिर कर रहे हैं।