Home स्वास्थ्य लाइफस्टाइल br ambedkar quotes hindi : बाबा साहेब के इन विचारों ने बदली...

br ambedkar quotes hindi : बाबा साहेब के इन विचारों ने बदली हैं लाखों युवाओं की जिंदगी, पढ़ें…

0
475
Bhimrao Ambedkar Quotes

Bhimrao Ambedkar Quotes : हर साल 14 अप्रैल को देशभर में अंबेडकर जयंती (Ambedkar Jayanti 2024) मनाई जाती है। देश में भीमराव अंबेडकर (br ambedkar quotes hindi) जी की जयंती को समानता दिवस और ज्ञान दिवस के रूप में भी मनाया जाता हैं। इसके अलावा अंबेडकर जयंती को ब्रिटिश कोलंबिया, कनाडा में ‘अंबेडकर समानता दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। डॉ भीमराव आम्बेडकर को डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर के नाम से भी जाना जाता है। अंबेडकर जी ने ही भारत का संविधान बनवाया था। इसलिए इन्हें संविधान निर्माता भी कहा जाता हैं। हर साल 14 अप्रैल को उनके योगदान के लिए अंबेडकर जयंती मनाई जाती है।

कहा जाता है कि अंबेडकर ने अपने विचारों (br ambedkar quotes hindi) से लाखों युवाओं को प्रेरित किया था। उनके विचारों पर चलकर ही कई युवाओं की जिंदगी बदल गई थी। तो आइए जानते हैं बाबा साहेब के प्रेरित विचार-

डॉ भीमराव अंबेडकर के अनमोल विचार (br ambedkar quotes hindi)

  • मुझे वो धर्म पसंद है जो स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व सिखाता है।
  • समानता एक कल्पना हो सकती है लेकिन फिर भी इसे एक गवर्निंग सिद्धांत रूप में स्वीकार करना होगा।

भीमराव अम्बेडकर के 101 प्रेरक वचन - 101 Ambedkar Quotes in Hindi | हिंदी वर्ल्ड - Hindi World

  • वो इतिहास नहीं बना सकते जो इतिहास को भूल जाते हैं।
  • धर्म मनुष्य के लिए होता है न कि मनुष्य धर्म के लिए।

भीमराव अंबेडकर के कथन/सुविचार- BR Ambedkar's quotes in Hindi - वाइडएंगल ऑफ लाइफ

  • बुद्धि का विकास प्रत्येक मानव के अस्तित्व का अंतिम लक्ष्य होना चाहिए।
  • शिक्षित बनो, संगठित रहो और उत्तेजित बनो।

Dr. अम्‍बेडकर के 50 अनमोल विचार Dr Bhim Rao Ambedkar Suvichar in Hindi

यह भी पढ़ें- Ambani Family : अमीर होने के साथ-साथ काफी धार्मिक भी हैं अंबानी फैमिली, दान-पुण्य में रहते हैं हमेशा आगे

  • बौद्ध धर्म पर अंबेडकर के विचार