टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बेहद ही शर्मनाक प्रदर्शन करने के बाद टीम इंडिया के चयनसमिति में बड़ा बदलाव किया गया है। दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने चेतन शर्मा की अगुवाई वाली हुए पूरी चयन समिति को ही बर्खास्त कर दिया है। साथ ही BCCI ने राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के लिए आवेदन भी आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 नवंबर है। चेतन के साथ-साथ उनकी टीम के सदस्य रहे देबाशीष मोहंती, सुनील जोशी और हरविंदर सिंह को भी चयनसमिति से हटा दिया गया है।
इन वजहों से बीसीसीआई ने लिया ये फैसला
इस साल के टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस शर्मनाक हार के चलते वर्ल्ड कप का खिताब जीतने का सपना चकनाचूर हो गया। हालांकि BCCI का यह फैसला महज टी20 वर्ल्ड कप में फ्लॉप शो के आधार पर नहीं लिया गया है। पिछले एक साल में जिस तरह से टीम में बदलाव हुए और नई सोच का अभाव दिखा है उसे इस फैसले का बड़ा कारण माना जा रहा है।
BCCI के इस फैसले के पीछे और भी कई कारण बताए जा रहे हैं। ये कारण ऐसे हैं जिसपर लोगों ने भी सवाल खड़ा किया था। सूत्रों के मुताबिक चयनकर्ताओं को हटाने की बड़ी वजह टीम चयन में अनियमितता है। पूरे एक साल में चेतन शर्मा और उनकी पैनल टीम इंडिया को एक स्थिर स्क्वाड नहीं दे पाए।
पिछले 12 महीनों में कुल 8 खिलाड़ियों को कप्तानी दी गई। टी20 वर्ल्ड कप के पहले तक भी टीम कॉम्बिनेशन को लेकर लगातार प्रयोग किए गए। ऐसे में भारतीय टीम एक परफेक्ट प्लेइंग-11 कॉम्बिनेशन तैयार नहीं कर पाई। खिलाड़ियों को वर्कलोड मैनजमेंट के नाम पर बारी-बारी से ब्रेक देने के उनके फैसलों की भी लगातार आलोचना होती रही।
कौन हैं चेतन शर्मा ?
चेतन शर्मा को साल 2020 में पुरुष क्रिकेट टीम का मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया गया था। चेतन शर्मा ने भारत के लिए 23 टेस्ट और 65 वनडे मैच खेला है। इस उन्होंने टेस्ट में 61, जबकि वनडे इंटरनेशनल में 67 विकेट चटकाए। साल 1987 के वर्ल्ड कप में चेतन शर्मा ने नागपुर के मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ यादगार हैट्रिक ली थी। यह क्रिकेट वर्ल्ड कप के इतिहास की पहली हैट्रिक थी।
चेतन मुख्य चयनकर्ता के रूप में अपने पद पर दो साल तक रहे। उनकी कार्यकाल के दौरान भारतीय टीम ने कई द्विपक्षीय सीरीज जीती लेकिन आईसीसी की कोई भी ट्रॉफी जीतने में वह नाकाम रही।