Saturday, December 13, 2025
MGU Meghalaya
HomeखेलWorld Cup 2023 : विश्व कप वेन्यू में राजनीतिक हस्तक्षेप पर BCCI...

World Cup 2023 : विश्व कप वेन्यू में राजनीतिक हस्तक्षेप पर BCCI ने दिया जवाब, पंजाब की ओर से उठा था सवाल

World Cup 2023: लंबे इंतजार के बाद बीते मंगलवार को आईसीसी ने विश्व कप 2023 के शेड्यूल की घोषणा की, तब से इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। हाल ही में इसको राजनीतिक मुद्दा बनाने की भी कोशिश की गई। दरअसल, इस टूर्नामेंट के लिए भारत के 12 वेन्यू पर मैच होने हैं। इस लिस्ट में मोहाली क्रिकेट स्टेडियम को शामिल नहीं किया गया है जिस पर पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर नें कहा कि राजनीतिक हस्तक्षेप के चलते मोहाली को विश्व कप के मैच नहीं मिले। उन्होनें ये भी कहा कि पंजाब सरकार इस मुद्दे को बीसीसीआई के साथ उठाएगी। अब बीसीसीआई ने इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है… बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस पर न्यूज़ एजेंसी ‘एनआई’ को बयान देते हुए कहा कि पंजाब के मोहाली स्टेडियम को विश्व कप का एक भी मैच इसलिए नहीं मिला क्योंकि मौजूदा स्टेडियम आईसीसी मानकों पर खरा नहीं उतरता है और वेन्यू तय करने में आईसीसी की सहमति बहुत ज़रूरी है।

कोई ‘पिक एंड चॉइसिंग’ नहीं की गई है- राजीव शुक्ला

राजीव शुक्ला ने कहा, “ऐसा पहली बार हो रहा कि विश्व के लिए 12 वेन्यू चुने गए हों। इससे पहले, पिछले वर्ल्ड कप में इतने वेन्यू नहीं चुने गए थे। पिछले साल विराट कोहली का 100वां टेस्ट मैच मोहाली को दिया गया था। मोहाली में मुल्लांपुर स्टेडियम बनकर तैयार हो रहा है अगर यह तैयार होता तो उन्हें वर्ल्ड कप मैच मिल जाता। मोहाली का मौजूदा स्टेडियम आईसीसी के मानकों पर खरा नहीं उतरा और इसलिए उसे मैच नहीं दिए गए, लेकिन ऐसा नहीं है कि उन्हें मैच नहीं दिए जाएंगे।“

राजीव शुक्ला ने आगे कहा, “द्विपक्षीय सीरीज़ के मैच उन्हें दिए जाएंगे, क्योंकि यह रोटेशनल सिस्टम पर आधारित है। कोई ‘पिक एंड चॉइसिंग’ नहीं की गई है। वेन्यू फाइनल करने के लिए आईसीसी की सहमति ज़रूरी है। त्रिवेंद्रम में, वॉर्म अप मैच पहली बार दिए गए हैं। ऐसा नहीं है कि किसी केंद्र/जोन की अनदेखी की गई है। स्टेडियम को बहुत सोच विचार के बाच चुना गया है, यहां तक नॉर्थ ईस्ट ज़ोन में गुवाहटी को भी मैच मिले हैं।”

टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर से

बता दें कि इस बार काफी लेट से शेड्यूल की घोषणा की गई है। अमूमन मैच शुरु होने से लगभग एक साल पहले इसको जारी कर दिया जाता है। शेड्यूल के अनुसार  इस टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी, जो 19 नवंबर तक चलेगी। भारत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा। विश्व कप 2023 में इस बार कुल 10 टीमें हिस्सा लेगी, जिसमें से 8 टीमों ने इस टूर्नामेंट के लिए पहले ही क्वालीफाई कर लिया, जबकि 2 टीमें जिम्बाब्वे में खेले जा रहे क्वालीफायर मैच के बाद तय होगीं।

- Advertisment -
Most Popular