Asia Cup 2023 | Pakistan : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला पाकिस्तान के लाहौर जाएंगे जहां दोनों एशिया कप के मैच के लिए चार से सात सितंबर तक वे पाकिस्तान में ही रहेंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के आमंत्रण पर दोनों ने ये निर्णय लिया कि वो पाकिस्तान जाएंगे। दोनों ने एशिया कप के लिए पीसीबी का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। बता दें कि पीसीबी ने एशिया कप के लिए सचिव जय शाह समेत सभी प्रमुख पदाधिकारियों को पाकिस्तान आने का निमंत्रण दिया था।
पाकिस्तान बनाम नेपाल के साथ शुरू होगा टूर्नामेंट
एशिया कप का पहला मैच 30 अगस्त को पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान में खेला जाएगा। इसके लिए बीसीसीआई के सचिव जय शाह और अध्यक्ष और उपाध्यक्ष भी भारत-पाकिस्तान के मैच के दौरान उपलब्ध रहेंगे। हालांकि, उसके बाद तीनों तीन सितंबर को भारत वापस आएंगे। यहां से बिन्नी के साथ राजीव शुक्ला वाघा बार्डर से होते हुए लाहौर जाएंगे।
हाइब्रिड मॉडल पर खेला जा रहा है यह टूर्नामेंट
बता दें कि इस बार एशिया कप वनडे फार्मेट में खेला जा रहा है साथ ही ये हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा। यानी कि पाकिस्तान में चार और श्रीलंका में नौ मैच खेले जाएंगे। भारत का पहला मुकाबला दो सितंबर को पाकिस्तान से होगा। भारत ग्रुप ए में है। उसके साथ पाकिस्तान और नेपाल भी है। वहीं, ग्रुप बी में बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान शामिल हैं। दोनों ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सुपर-4 राउंड में पहुंचेंगी। वहां से दो टीमें सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।