Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeखेलअब चलेगा बीसीसीआई का डंडा, 21 को बैठक में लिए जा सकते...

अब चलेगा बीसीसीआई का डंडा, 21 को बैठक में लिए जा सकते हैं कई कड़े फैसले

BCCI : पिछले कई मैचों में टीम इंडिया का प्रदर्शन ख़राब रहा है। हाल ही में हुए टी20 वर्ल्ड कप और एशिया कप के हर एक मैच के दौरान कहीं न कहीं ये सवाल और उभरकर सामने आया है। तब से भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन सवालों के घेरे में है। भारतीय कोच और कप्तान को लेकर बदलाव की मांगे उठी है। फैंस से लेकर पूर्व खिलाड़ी वह क्रिकेट एक्सपर्ट तक, सभी ने कहा है कि अलग-अलग फॉर्मेट के लिए अलग कप्तान और कोच होना चाहिए। यही कारण है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड कोई बड़ा फैसला लेने पर मजबूर हुआ है। बीसीसीआई के नए अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने पहले ही साफ कर दिया था कि वो काफी कड़े फैसले लेने वाले हैं।

r6 1 3

मीटिंग में लिया जा सकता है बड़ा फैसला

दरअसल, बीसीसीआई एक मीटिंग करने वाली है जो 21 दिसंबर को संपन्न होगी। इस एपेक्स काउंसिल मीटिंग में कुछ बड़े फैसले लिए जा सकते है इसके काफी ज्यादा आसार हैं। मीटिंग में भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ की जिम्मेदारियों को लेकर भी चर्चा होनी है।  ANI की खबर के मुताबिक मीटिंग में टीम इंडिया के अलग-अलग फॉर्मेट में अलग कोच की फार्मूला आजमाने पर चर्चा होने वाली है। टेस्ट में अलग और वनडे के साथ टी20 फॉर्मेट का अलग कोच बनाया जा सकता है। साथ ही अलग कप्तान के लिए भी विचार किया जाएगा।

r7 1 1

फिलहाल राहुल तीनों फॉर्मेट के हैं कोच

आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 के बाद कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल पूरा हुआ था जिसके बाद राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का हेड कोच बनाया गया। कई दिग्गजों ने अलग-अलग फॉर्मेट में भारतीय टीम के लिए अलग कप्तान और कोच को रखे जाने की वकालत की है। उनका इसके पीछे का दलील ये है कि इससे कोच या कप्तान का प्रेशर कम होगा जिसके बाद टीम इंडिया कुछ फ्रेश कर पाएगी। फिलहाल द्रविड़ तीनों ही फॉर्मेट में टीम के लिए कोच की जिम्मेदारी निभा रहे हैं।

 

- Advertisment -
Most Popular