Virat Kohli : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली की फिटनेस तो कमाल की है। एशिया कप से पहले एक बार फिर से योयो टेस्ट में उन्होनें कुछ ऐसा कर दिखाया है जिससे उनकी कमाल की फिटनेस के बारे में पता लगता है। दरअसल, कोहली ने एशिया कप से पहले योयो टेस्ट दिया था और इसमें 17.2 का स्कोर हासिल किया। इस बात की जानकारी टेस्ट के बाद विराट ने अपनी फोटो शेयर के खुद दी। उन्होनें बताया कि उन्होंने योयो टेस्ट में 17.2 का स्कोर हासिल किया है। हालांकि, इसके बाद वो एक विवाद में भी फंसते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो और जानकारी सामने आने के बाद कई लोगों ने उनकी फिटनेस की सराहना की। साथ ही ये भी कहा कि इस तरह की फिटनेस टीम इंडिया के खिलाड़ियों में रहना ही चाहिए। हालांकि, बीसीसीआई को इस तरह से विराट का सोशल मीडिया पोस्ट कर जानकारी देना सही नहीं लगा जिसके बाद बीसीसीआई ने विराट से कुछ सवाल भी किए।
भारतीय क्रिकेटरों के लिए जारी हुए सख्त दिशानिर्देश
मीडिया रिपोर्टस की मानें तो इंस्टाग्राम पर कोहली की फोटो और योयो टेस्ट का स्कोर वायरल होने के कुछ घंटों बाद भारतीय टीम प्रबंधन ने कथित तौर पर सभी भारतीय क्रिकेटरों के लिए सख्त दिशानिर्देश जारी किए। बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों की तरफ से खिलाड़ियों से कहा गया कि वे गोपनीय जानकारी के अंतर्गत आने वाले अपने यो-यो टेस्ट स्कोर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट न करें। बीसीसीआई के सूत्र के अनुसार खिलाड़ियों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी भी गोपनीय मामले को पोस्ट करने से बचने के लिए मौखिक रूप से सूचित किया गया है। वे प्रशिक्षण के दौरान तस्वीरें पोस्ट कर सकते हैं लेकिन स्कोर पोस्ट करने से अनुबंध के नियम का उल्लंघन होता है।
विराट के अलावा रोहित शर्मा ने भी पास किया योयो टेस्ट
बता दें कि एशिया कप में भाग लेने वाले भारतीय क्रिकेटर अलूर में छह दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए हैं। गुरुवार को शुरू हुए इस शिविर में विराट कोहली के अलावा भारत के कप्तान रोहित शर्मा और उप-कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी कैंप के पहले दिन यो-यो टेस्ट पास किया। इस शिविर में मुख्य रूप से वे क्रिकेटर शामिल हैं जो एशिया कप टीम का हिस्सा हैं और वेस्टइंडीज से लौटने के बाद आयरलैंड के दौरे पर नहीं गए। इस सूची में कोहली, रोहित, पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज शामिल हैं।