Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeबिजनेसकल से 6 दिन तक बैंक बंद,ऑनलाइन का लें सहारा

कल से 6 दिन तक बैंक बंद,ऑनलाइन का लें सहारा

दिवाली,धनतेरस, भैयादूज औऱ गोवर्धन पूजा का पर्व नजदीक है। इन पर्वो को लेकर बाजारों में इन दिनों रौनक भी खूब देखने को मिल रही है। लेकिन अगर आपक बैंको से जुड़ा कोई काम है तो उसे आपको जल्द ही निपटा लें। दरअसल, 22 अक्टूबर से बैंक त्योहारों को लेकर लगातार 6 दिनों तक बंद रहेंगे। हालांकि पूरे देश के बैंक अगले 6 दिनों तक बंद नहीं रहेंगे।

सभी राज्यों में बैंक नहीं रहेंगे बंद

हर साल रिजर्व बैंक द्वारा बैंको की छुट्टियों की सूची जारी की जाती है। छुट्टियों की जो सूची आरबीआ द्वारा जारी की गई है उसमें से कई अवकाश राष्‍ट्रीय स्‍तर के हैं। उस दिन पूरे देश में बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी. वहीं, कुछ अवकाश स्‍थानीय या क्षेत्रीय स्‍तर के होते हैं। उन दिनों में केवल उससे जुड़े राज्‍यों में ही बैंक शाखाएं बंद होती हैं. यहां ये बता देना जरूरी है कि अलग-अलग राज्यों की छुट्टियों की लिस्ट भी अलग-अलग होती है।

ऑनलाइन निपटाए काम

हालांकि नेट बैंकिंग, ऑनलाइन सर्विस के कारण लोगों को अब बैंकिंग से जुड़े कई काम घर बैठे ही हो जाते है पर कई ऐसे बैंक से जुड़े कार्य होते है जिनके लिए बैंक जाना ही होता है। बता दे कि इस बार धनतेरस का पर्व 22 अक्टूबर को और 24 अक्टूबर को दिवाल की पर्व मनाया जाएगा। वहीं 23 अक्टूबर को इस बार रविवार है जिस कारण बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी भी है।

- Advertisment -
Most Popular