Pathaan Controversy: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) को लेकर लोगों का विरोध प्रदर्शन कम होने का नाम नहीं ले रहा है। कभी हिंसक बयान तो कभी गाने पर चोरी का आरोप तो कभी फिल्म के रिलीज को लेकर अफवाहों का आना आम हो गया है। आए दिन इस फिल्म को लेकर कोई न कोई हंगामा होता नजर आ रहा है। वहीं हाल ही में ‘पठान’ विवाद को लेकर लोगों का गुस्सा एक बार फिर देखने को मिला, जब बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अहमदाबाद के एक मॉल में घुसकर जमकर हंगामा कर दिया।
Bajrang dal workers opposed the release of the movie #Pathaan
Karnavati, Ahemdabad#BoycottPathaan 🔥 pic.twitter.com/Lk0zLtAdrU
— #BoycottBollywood 𝒫𝓇𝒾𝓃𝒸ℯ𝓈𝓈 🌻🩷 (@AnkuTweeets) January 5, 2023
बजरंग दल का आक्रोश
‘पठान’ फिल्म को लेकर भगवा रंग विवाद पर किंग खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। हाल ही में इस फिल्म के विरोध में हिंसक बर्ताव देखने को मिला है। बता दें कि बीते दिन अहमदाबाद के एक मॉल में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया है और शाहरुख खान की आगामी फिल्म के पोस्टर भी फाड़ दिए हैं। बता दें कि 4 जनवरी को अहमदाबाद के अल्फा वन मॉल में घुसकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने ‘पठान’ के पोस्टर भी फाड़े और थिएटर ने जमकर तोड़फोड़ की है। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं।
हकले 😁इस बार इस तरह ऊखाडेंगे की अगली बार सपने मे भी सनातन धर्म के खिलाफ फिल्म नही बनाओगे #boycoot पठनिया😂😂#BajrangDal pic.twitter.com/u2cYeJllEL
— ठाकुर Rishav Singh Rajawat (shyamu Atarsuma) (@shyamuatarsuma) January 5, 2023
सोशल मीडिया पर छाया वीडियो
वायरल वीडियो में बजरंग दल के कार्यकर्ता बहुत गुस्से में नजर आ रहे हैं और आक्रोश में जमकर तोड़ फोड़ करते दिख रहे हैं। विरोध-प्रदर्शन के साथ ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने ‘पठान’ रिलीज ना करने के लिए चेतावनी भी दी है। इस हंगामे से वहां मौजूद आम नागरिक काफी दहशत में नजर आए। इस विरोध पर बजरंग दल के अध्यक्ष ज्वलित मेहता ने बयान देते हुए कहा है कि, ‘दीपिका पादुकोण ने जो कपड़े पहने हैं, उसका विरोध करते हैं। ‘पठान’ जो फिल्म है, वो लव जिहाद को बढ़ावा देती है। इसलिए हम इस फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे।’
#BreakingNews
neem leaf is bitter, #ShahRukhKhan𓀠 is badwa
Salute to the people of Bajrang Dal, who have taken up the responsibility of drowning #Pathan. #BoycottBonduelle #DeepikaPadukone #ProjectK pic.twitter.com/G58kJewBqG— देश प्रेमी पवन (मोदी का परिवार) (@PawanM91) January 5, 2023
इस वजह से हो रहा है विवाद
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म पठान में दीपिका पादुकोण की भगवा रंग की बिकिनी को लेकर ये विरोध प्रदर्शन हो रहा है। इस विरोध में देशभर के आम लोग सहित कई राजनेता और फिल्मी सितारे भी शामिल हैं। सोशल मीडिया पर भी किंग खान के फिल्म को लेकर बॉयकॉट ट्रेड शुरू हो गया है। इतना ही नहीं इस मामले में अयोध्या के महंतों ने शाहरुख खान को जिंदा जलाने तक की बात कह दी थी। अयोध्या के महंत परमहंस ने तो किंग खान का अंतिम संस्कार और तेरहवीं तक कर दी।
Today's Top story: Ahmedabad Headlines @TOIAhmedabad: '#BajrangDal members seen vandalising posters of Shah Rukh Khan & Deepika Padukone starrer Bollywood film, #Pathaan, and protesting its release at a multiplex in Ah… pic.twitter.com/5cmr9AHM85, see more https://t.co/b3Pwg8ZlO4
— Arpin Gajjar 🐦 (@arpingajjar) January 5, 2023
हिंदू संगठन ने शुरू किया विरोध
बेशरम रंग में दीपिका पादुकोण के भगवा रंग के बिकिनी को देखने के बाद कुछ हिंदू संगठनों का कहना है कि, ‘’भगवा’ रंग आस्था का प्रतीक है और ‘भगवा बिकिनी’ पहनकर दीपिका पादुकोण ने आस्था का अपमान किया है।‘ इस फिल्म को लेकर लगातार हो रहे विवादों को देखते हुए हाल ही में सेंसर बोर्ड ने फिल्म मेकर्स को इस फिल्म में बदलाव करने के आदेश जारी किए हैं। भगवा रंग विवाद के बाद सीबीएफसी के चेयरमैन प्रसून जोशी ने एक बयान देते हुए कहा कि, ‘सेंसर बोर्ड हमेशा ही क्रिएटिविटी और दर्शकों की संवेदनशीलता बैलेंस बनाकर रखने की कोशिश करता है इसलिए ‘पठान’ में भी जरूरी बदलाव किए जाएंगे।‘
मेकर्स और एक्टर्स ने नहीं दिया है कोई बयान
भले ही फिल्म को लेकर विरोध प्रदर्शन बढ़ता जा रहा हो, भले ही लोगों का आक्रोश अब हिंसक होता जा रहा हो, लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि पठान को लेकर लगातार हो रहे विवाद और विरोध प्रदर्शन को देखने के बाद भी अब तक फिल्ममेकर्स या फिल्म के एक्टर्स का कोई बयान सामने नहीं आया है। सोचने वाली बात यह है कि फिल्म को लेकर इस विरोध के बाद भी इन लोगों ने चुप्पी क्यों साध रखी है। शायद इसकी वजह फिल्म के गानों की कामयाबी हो सकती है।
गानों ने तोड़े रिकॉर्ड
भले ही फिल्म को लेकर लगातार विरोध चल रहे हो, लेकिन इस बीच किंग खान समय-समय पर अपनी फिल्म का प्रमोशन करते रहते हैं। इन विरोधों के चलते शाहरुख के फिल्म को कही न कही काफी फायदा भी हुआ है। भले ही बेशरम रंग गाने को लेकर सारा मुद्दा शुरू हुआ हो लेकिन फिल्म के इस गाने ने महज 10 दिन में ही 100 मिलियन व्यूज का आंकड़ा तय कर लिया था। इसी के साथ फिल्म के दूसरे गाने को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है।
इस दिन रिलीज होगी ‘पठान’
बात करें अगर फिल्म के रिलीज डेट की तो ‘पठान’ 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। वहीं वहीं इस फिल्म के स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में शाहरुख के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी नजर आएंगे। इसी के साथ खबरें हैं कि ‘पठान’ में बॉलीवुड के भाईजान, सलमान खान का भी एक कैमियो है। अब आगे ये देखना दिलचस्प होगा कि विवादों के भंवर में फंसी किंग खान की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाल कर पाती है। फफ