Sunday, November 24, 2024
MGU Meghalaya
Homeस्वास्थ्यBack Pain Causes : कमर के दर्द से हैं परेशान, जानिए क्या...

Back Pain Causes : कमर के दर्द से हैं परेशान, जानिए क्या है कारण

Back Pain Causes :आमतौर पर महिलाओं को पीठ में दर्द की समस्या रहती ही है। घंटों घर या ऑफिस में काम करने से या फिर बैठे रहने से पीठ में दर्द होने लगता है। लेकिन क्या आपको बैक पेन की असली वजह के कारण के बारें में पता हैं। अगर नहीं तो आज हम आपको इस आर्टिकल (Back Pain Causes) में बताएंगे।

बैक पेन होने के मुख्य कारण

पीठ में दर्द (Back Pain Causes) की असली वजह का पता लगने के बाद कुछ आसान घरेलू उपयों को अपनाने से बैक पेन की समस्या से आसनी से छुटकारा पाया जा सकता हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक पीठ व कमर में दर्द होने के आम कारण है-

  • एक्सपर्ट्स के मुताबिक जब महिलाओं के गर्भाशय में एंडोमेट्रियोसिस टिशू बढ़ने लगता है। तो भी उन्हें कमर व पीठ में दर्द (Back Pain Causes) होने लगता है। शरीर में एंडोमेट्रियोसिस के बढ़ने से डायरिया होने का खतरा भी बना रहता है। साथ ही प्रेग्नेंट होने में भी समस्या आती हैं।
  • पीरियड्स के दौरान भी कई महिलाओं को बैक पेन (Back Pain Causes) की समस्या रहती हैं। कमर दर्द को पीरियड्स आने का संकेत माना जाता है। इसके अलावा पीरियड्स के समय सिर दर्द, पैरों में दर्द, एंजायटी, फूड क्रेविंग्स और मूड स्विंग्स की समस्या भी होती है।
  • कई बार भारी चीज को उठाने से या फिर अचानक मुड़ने से मसल्स में खिंचाव आ जाता है जिससे भी बैक में दर्द होने लगता है। इसके अलावा मसल्स के ओवर स्ट्रेच होने से भी पीठ में दर्द (Back Pain Causes) होने लगता हैं।
  • प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं का वजन बढ़ने लगता है। साथ ही उनके शरीर में कई हार्मोनल चेंजेस होते है जिसकी वजह से भी पीठ में दर्द होने लगता हैं। खासतौर पर प्रेग्नेंसी के पांचवे और सातवें महीने में तो कमर दर्द (Back Pain Causes) की समस्या आम है।

Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना जरूरी है कि southblockdigital.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।

- Advertisment -
Most Popular