Wednesday, January 22, 2025
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनSaif Ali Khan को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो चालक को मिला इनाम,...

Saif Ali Khan को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो चालक को मिला इनाम, बताया उस रात किस हालत में थे एक्टर

Saif Ali Khan : 16 जनवरी को जब बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के घर में लूट के इरादे से घुसे एक शख्स ने सैफ को काफी बुरी तरह से घायल कर दिया था। हमलावर ने सैफ पर 6 बार चाकू मारा था जिस वजह से सैफ बेहोश भी हो गए थे। सैफ अली खान को जल्द ही लीलावती अस्पताल में ले जाया गया था। सैफ अली खान को अस्पताल एक ऑटो में ले जाया गया था। सैफ की जान बचने के लिए अब उस ऑटो चालक को मिला इनाम मिला है।

Saif Ali Khan

ऑटो चालक ने इस पूरी घटना पर क्या कहा ?

ऑटो चालक का नाम भजन सिंह राणा है। वे उत्तराखंड के रहने वाले है। भजन सिंह का कहना है की उन्हें पता नहीं था की घायल शख्स एक अभिनेता है। उन्होंने कहा की वह सिर्फ एक खून से लत पथ एक आदमी को देख रहे थे और उहने जल्दी अस्पताल ले जाने की कोशिश कर रहे थे। भजन सिंह ने अपने एक बयान में बताया है की सैफ का इतना खून बह रहा था की उनका सफ़ेद कुरता पूरा लाल हो गया था।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सैफ की जान बचने के लिए भजन सिंह राणा को एक संस्था से 11000 का इनाम दिया है। भजन सिंह ने ANI चैनल से बातचीत के दौरान बताया की उन्हें पुलिस स्टेशन उनके बयान के लिए बुलाया गया था। उन्होंने कहा था की “मुझे वहां (बांद्रा पुलिस स्टेशन) पूछताछ के लिए बुलाया गया था… उस रात उन्होने पैसे के बारे में नहीं सोचा था।

ये भी पढ़ें : Bigg Boss 18 : करणवीर मेहरा ने जीती ट्रॉफी, रजत और विवियन को फिनाले में हराया

Saif Ali Khan Attack: Auto driver who took injured actor to Lilavati Hospital with Taimur Ali Khan rewarded with Rs 11,000 | PINKVILLA

क्राइम सिन को पुलिस ने कराया रिक्रिएट | Saif Ali Khan

सैफ के हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है। कहा जा रहा है की हमलावर बांग्लादेश का रहने वाला है। मीडिया के अनुसार हमलवार देश में अवैध रूप से रह रहा था। पुलिस ने सोमवार की रात को सैफ के घर में क्राइम सिन को रिक्रिएट कराया है।

सैफ का वर्कफ्रंट | Saif Ali Khan

अगर सैफ की फिल्मों की बात करे तोह हाल ही में सैफ की एक तेलगु फिल्म ” देवरा” आई थी जिसमे वे साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर और जानवी कपूर के साथ दिखे थे। आगे आने वाले दिनों में सैफ “रेस 4” में दिखेंगे।

- Advertisment -
Most Popular