IPL 2023: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड में खेला जाना है। भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम इसको लेकर काफी तैयारियां कर रही है। आईपीएल खत्म होते ही टीम इंडिया के खिलाड़ी इंग्लैंड के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां के द ओवल मैदान में ये महामुकाबला खेला जाएगा। ये मैच सात जून से होगा जहां प्वाइंट्स टेबल में नंबर एक और दो पर रहने वाली दो टीमों WTC ट्रॉफी के लिए आपस में भिड़ेंगी। आईपीएल में कोहली का बल्ला बोल रहा है। हाल ही में उन्होंने शतक जड़ा है जिसने ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट एक्सपर्ट और पूर्व खिलाड़ियों को परेशानी में डाल दिया है। उन्हें ऐसा लग रहा है कि विराट अगर इसी तरह खेलते रहे तो वह ऑस्ट्रेलिया को नहीं जीतने देंगे।
यह भी पढ़ें:→ WTC final 2023: ICC ने किया नियम में बहुत बड़ा बदलाव, सॉफ्ट-सिग्नल को किया समाप्त
रिकी पोंटिंग ने कोहली के बारे में बातचीत की
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग का कहना है कि विराट विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए पूरी तरह तैयार है। पोंटिंग ने बताया, ”करीब एक महीने पहले विराट से मेरी मुलाकात हुई थी, तब हम बैंगलोर में खेले थे। मेरी उनसे उनकी बल्लेबाजी और उनके करियर के बारे में अच्छी बातचीत हुई थी। उन्होंने मुझसे कहा था कि वह ऐसा महसूस कर रहे हैं कि जैसे उनका सर्वश्रेष्ठ फॉर्म वापस आ गया हो।” पोंटिंग ने फिर कोहली के शतक की चर्चा करते हुए कहा, ”वह आईपीएल में बहुत अच्छा खेल रहे हैं। मुझे यकीन है कि उनका विकेट ऐसा होगा जिसे हासिल करने के बारे में सभी ऑस्ट्रेलिया सोच रहे होंगे।”
4 साल बाद आईपीएल में कोहली का शतक
मालूम हो कि आईपीएल 2023 के 65वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने आईपीएल में अपना छठा शतक लगाया। आरसीबी टीम की तरफ से कोहली ने 4 साल बाद आईपीएल में कमाल का प्रदर्शन किया। कोहली ने पिछला शतक 2019 में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ लगाया था। तब उन्होंने ईडन गार्डन्स में 100 रन की पारी खेली थी। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गुरुवार (18 मई) को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में 100 रन की पारी खेली। उन्होंने 63 गेंद की पारी में 12 चौके और चार छक्के लगाए। इस दौरान विराट का स्ट्राइक रेट 158.73 का रहा।
यह भी पढ़ें:→ WTC Final 2023: भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने चली पहली चाल, किया ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान