Monday, November 25, 2024
MGU Meghalaya
Homeखेलऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को चार रन से हराया, ऑस्ट्रेलिया जीतकर भी संकट...

ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को चार रन से हराया, ऑस्ट्रेलिया जीतकर भी संकट में

T20 WC 2022: शुक्रवार को टी20 वर्ल्ड कप का 38वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच एडिलेड में खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को 4 रन से जीत लिया है। अभी तक 5 मैचों में से ऑस्ट्रेलिया को 3 में जीत मिली है। इस जीत के साथ ऑस्टेलिया, ग्रुप-2 के अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। हालांकि नेट रनरेट अभी भी ऑस्ट्रेलिया को थोड़ी दिक्कत पहुंचा सकती है।

 

मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 168 रन बनाए। जवाब में अफगानिस्तान की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 164 रन ही बना सकी। उसे चार रन से हार का सामना करना पड़ा। टीम कंगारू ने कैमरन ग्रीन का विकेट जल्दी गंवा दिया। डेविड वॉर्नर (18 गेंद में 25 रन) और मार्श (30 गेंद में 45 रन) ने अपने स्ट्रोक्स से रन गति बढ़ाई।

 

ऑस्टेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने 54 और मिचेल मार्श ने 45 रन बनाए। जवाब में अफगानिस्तान के राशिद खान ने आखिरी ओवरों में 23 गेंद पर 48 रनों की नाबाद पारी खेली, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके। उन्होंने तीन चौके और चार छक्के लगाए। आखिरी ओवर में अफगानिस्तान को जीत के लिए 22 रन बनाने थे, लेकिन वह 17 रन ही बना सका। अफगानिस्तान के लिए राशिद के अलावा गुलबदीन नायब ने 39 और रहमनुल्लाह गुरबाज ने 30 रन बनाए। अफगानिस्तान के लिए नवीन उल हक ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट झटके। फजलहक फारूकी ने भी अच्छा प्रदर्शन किया, उन्होंने 29 रन देकर दो विकेट हासिल किए।

 

जीत के बावजूद ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच होने वाले मुकाबले के परिणाम पर निर्भर होना पड़ेगा। अगर श्रीलंका अगर इंग्लैंड को हराता तभी ऑस्ट्रेलिया की टीम सेमीफाइनल में पहुंच पाएगी। क्यूंकि इंग्लैंड का रनरेट ऑस्ट्रेलिया से बढ़िया है।

 

- Advertisment -
Most Popular