Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeखेलवनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम का खस्ता हाल, Glenn Maxwell हुए...

वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम का खस्ता हाल, Glenn Maxwell हुए चोटिल

9 फरवरी से शुरू हुए बॉर्डर-गावस्कर सीरीज काफी सुर्खियां बटोर रहा है। भारत के लिहाज से अभी तक ये टेस्ट सीरीज काफी अच्छा रहा है। वहीं भारत दौरे पर आई ऑस्‍ट्रेलियाई टीम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी और सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल की। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस स्वदेश लौट चुके हैं। जोश हेजलवुड चोटिल हैं और वो रिहैब करेंगे। वहीं डेविड वार्नर भी बाकी टेस्ट मैच से बाहर हो चुके हैं।

Glenn Maxwell injured in comeback game ahead of ODI series against India - India Today

ग्‍लेन मैक्‍सवेल एक बार फिर चोटिल

टेस्ट सीरीज के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। जिसकी शुरुआत 17 मार्च से मुंबई में होगी। अब खबर आ रही है कि ऑस्‍ट्रेलिया के स्‍टार ऑलराउंडर ग्‍लेन मैक्‍सवेल एक बार फिर चोटिल हो गए हैं। मैक्‍सवेल के पैर में चोट लगी थी जिसके बाद उन्‍होंने वापसी की। भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले विक्‍टोरिया के लिए खेलते हुए मैक्‍सवेल को कलाई में चोट लगी और उन्‍हें मैदान से बाहर जाना पड़ा।

IND vs AUS - I Have A Fair Bit To Go... - Glenn Maxwell Talks About A Potential Return Against India In ODIs

टॉप ऑलराउंडरों में ग्‍लेन मैक्‍सवेल की गिनती

ग्‍लेन मैक्‍सवेल को अगले महीने भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए राष्‍ट्रीय टीम में वापसी की उम्‍मीद है। ऑस्‍ट्रेलिया ने अब तक वनडे सीरीज के लिए टीम की घोषणा नहीं की है। वो एक ऐसे बल्लेबाज हैं जिनको टीम में होना ही चाहिए। वो अपने साथ एक बड़ा योगदान लेकर टीम में आते हैं चाहे वो बॉलिंग हो, बैटिंग हो या फिर फील्डिंग हो।

- Advertisment -
Most Popular