Wednesday, January 8, 2025
MGU Meghalaya
Homeभारतदिल्लीDelhi Election: CM आवास को लेकर अतिशी ने केंद्र सरकार पर लगाए...

Delhi Election: CM आवास को लेकर अतिशी ने केंद्र सरकार पर लगाए आरोप, PWD ने दी सफाई

Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव के तारीखों के ऐलान के बाद राजनीति और गरमा गई है। दरअसल, मंगलवार को आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बीजेपी पर जमकर हमला बोला। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने दावा किया कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने उनके तीन महीने के कार्यकाल में दूसरी बार कल रात उन्हें आधिकारिक आवास से बेदखल कर दिया। हालांकि, PWD ने दावों का खंडन किया है।

अतिशी ने केंद्र सरकार पर लगाया आरोप

पीडब्ल्यूडी ने दिल्ली सरकार को लेटर भेजकर बंगले का आवंटन रद्द कर दिया है। ये वो बंगला है जिसमें मुख्यमंत्री आतिशी रहती हैं। उनसे पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रहते थे। पीडब्ल्यूडी ने मुख्यमंत्री को रहने के लिए दो बंगले का ऑप्शन दिया है। इसमें एक राज निवास रोड स्थित बंगला नंबर 2 है जबकि दूसरा अंसारी रोड पर स्थित बंगला नंबर 115 है।

सीएम से बंगाल वापस लिए जाने पर आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि तीन महीने में यह दूसरी बार है जब मुख्यमंत्री आवास को रद्द किया गया है। बीजेपी का झूठ उजागर होना चाहिए। ये लोग दिन-रात मुख्यमंत्री आवास को लेकर झूठ बोलते हैं।

बंगले की जांच चल रही है – पीडब्ल्यूडी

बता दें कि पीडब्ल्यूडी की ओर से यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब बीजेपी मुख्यमंत्री आवास को शीश महल बताते हुए उसके रिनोवेशन पर हुए खर्च को लेकर तत्कालीन सीएम अरविंद केजरीवाल को सवालों के घेरे में खड़ा करने की कोशिश में जुटी हुई है। पीडब्ल्यूडी ने कहा कि बंगले की जांच चल रही है कि इसलिए उसका आवंटन नहीं किया जा सकता है। सीएम आवास के लिए दिल्ली सरकार को दो बंगलों की पेशकश की गई है, जिसमें से उन्हें एक का चयन करना है।

ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025: खत्म हुआ दिल्लीवालों का इंतजार, हो गया चुनाव के तारीख का ऐलान, पांच फरवरी को मतदान 

- Advertisment -
Most Popular