Monday, September 9, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीAsus Zenbook S 13 भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

Asus Zenbook S 13 भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

शुक्रवार को ग्लोबल थिनक्रेडिबल लॉन्च इवेंट में आसुस ने अपने दो नए लैपटॉप Asus Zenbook S 13 OLED और Zenbook 14 Flip OLED को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस लैपटॉप में कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं जो ग्राहकों को काफी पसंद आने वाला है। इन दोनों लैपटॉप को 13वीं जनरेशन के इंटेल कोर प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही यह एक ऐसा लैपटॉप है जो चारों ओर घूमता है और वाई-फाई 6E कनेक्टिविटी की सुविधा देता है। इन लैपटॉप में एआई-समर्थित नॉइज़-कैंसलेशन सपोर्ट के साथ डॉल्बी एटमॉस ऑडियो सिस्टम शामिल है। 

asus zenbook s 13 oled and zenbook pro 15 flip oled launched - Tech news hindi - Asus के नए लैपटॉप में 32GB तक रैम, डॉल्बी साउंड के साथ मिलेगा OLED डिस्प्ले का भी मजा

Asus Zenbook S 13 OLED के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

  1. आसुस जेनबुक एस 13 OLED में 13.3 इंच 2.8K (2,880 x 1,800 पिक्सल) Lumina OLED डिस्प्ले मिलता है, जो 16:10 आस्पेक्ट रेशियो के साथ, DCI-P3 कलर गैमट का 100 प्रतिशत कवरेज और 550 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है।
  2. डिस्प्ले एचडीआर और डॉल्बी विजन सर्टिफिकेशन के साथ आता है और इसे 0.2ms का रिस्पांस टाइम देने के लिए रेट किया गया है। यह 13वीं जनरेशन के इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर के साथ 32 जीबी एलपीडीडीआर5 रैम और 1 टीबी पीसीआईई जेन 4 एसएसडी स्टोरेज से लैस है।
  3. इनपुट के लिए, लैपटॉप बैकलिट चिकलेट कीबोर्ड और एर्गोसेंस टचपैड के साथ आता है। इसमें डॉल्बी एटमॉस ऑडियो सिस्टम के साथ एआई-बैकड न्वाइज कैंसिलेशन सपोर्ट वाले स्पीकर हैं।
  4. लैपटॉप के साथ 65W फास्ट चार्जिंग के साथ 63WHr बैटरी मिलती है। Asus Zenbook S 13 OLED के साथ 10mm मोटाई और 1 किलोग्राम वजन के साथ दुनिया का सबसे पतला OLED अल्ट्रापोर्टेबल लैपटॉप होने का दावा किया गया है।

Asus ZenBook S 13 OLED (UM5302) Price (21 Apr 2023) Specification & Reviews । Asus Laptops

Asus Zenbook S 13 OLED की कीमत

Asus Zenbook S 13 OLED (UX5304) को 1,04,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है। लैपटॉप को बेसाल्ट ग्रे और पोंडर ब्लू शेड्स में पेश किया गया है।

 

- Advertisment -
Most Popular