Saturday, November 23, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनTMKOC Controversy: जेनिफर मिस्त्री के आरोपों पर असित मोदी ने किया रिएक्ट,...

TMKOC Controversy: जेनिफर मिस्त्री के आरोपों पर असित मोदी ने किया रिएक्ट, बोलें- नशे की हालत में की थी सेट पर लड़ाई  

TMKOC Controversy: टीवी इंडस्ट्री एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल इन दिनों चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं। जेनिफर टीवी के जाने माने शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में मिसेज रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाती नजर आ रही थी। एक्ट्रेस ने हाल ही में शो छोड़ दिया है और साथ ही शो के डायरेक्टर असित मोदी पर मॉलेस्टेशन का आरोप भी लगाया हैं। वहीं असित मोदी ने जेनिफर की शिकायत पर रिएक्ट भी किया। वहीं अब हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान जेनिफर ने बताया कि असित मोदी ने मेरी शिकायत पर रिप्लाई करने के लिए टाइम लिया। जेनिफर ने कहा- ‘मुझे समझ आया कि आखिर क्यों असित मोदी ने मेरी शिकायत पर रिप्लाई करने के लिए समय लिया. वो मेरे खिलाफ चीजें प्लान करने के लिए समय ले रहे थे।’

903009290 jennifer mistry bansiwal asit modi

असित ने लगाया जेनिफर पर आरोप

असित मोदी ने जेनिफर पर कौन-कौन से आरोप लगाए हैं, इसके बारे में टाइम्स ऑफ इंडिया को बताते हुए जेनिफर ने कहा, ‘उन्होंने मुझ पर शो के बाकी सदस्यों के साथ नशे की हालत में लड़ने का आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि मेरे झगड़े इतने बढ़ जाते थे कि वो कंट्रोल से बाहर हो जाते थे और ये ज्यादातर आउटडोर शूटिंग पर होता था’ ‘उन्होंने मुझ पर कास्ट और क्रू के मेल मेंबर्स के साथ गलत तरीके से व्यवहार करने का भी आरोप लगाया, जिससे सेट का माहौल खराब हुआ। उन्होंने सेट पर पुरुष सत्तावादी माहौल होने से इनकार किया है और कहा है कि सेट पर किसी भी तरह का जेंडर बायस्ड माहौल नहीं है। उन्होंने सेट के माहौल को महिलाओं के लिए बहुत सुरक्षित बताया। और वो बड़ी आसानी से उस समय को भूल गए जब हम देर रात ऑटो में घर वापस जाते थे।’

Mumbai Police registers case against Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah producer Asit Modi, no arrests made - India Today

शो के मेकर्स के खिलाफ दर्ज हुआ केस

आपको बता दे कि बीते लंबे समय से तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एक्टर्स शो के मेकर्स पर कई गंभीर आरोप लगाए है। तो वही अब मुंबई पुलिस ने शो के एक्टर की शिकायत के आधार पर शो के मेकर असित कुमार मोदी, ऑपरेशन हेड सोहेल रमानी और कार्यकारी निर्माता जतिन बजाज के खिलाफ मामला दर्ज किया।

 

- Advertisment -
Most Popular