Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलIND vs PAK : एशिया कप के खिताबी मुकाबले को किया जा...

IND vs PAK : एशिया कप के खिताबी मुकाबले को किया जा सकता है शिफ्ट, बारिश के कारण लेना पड़ सकता है फैसला

IND vs PAK : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई और भारत के सहमति ना होने के कारण मैच को पाकिस्तान में खेलकर ‘हाइब्रिड मॉडल’ पर खेला जा रहा है। सुपर चार के सभी मुकाबले साथ ही फाइनल मैच श्रीलंका में खेले जाने हैं। टीम इंडिया अपने सारे मुकाबले वहीं खेल रही है। एशिया कप का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को होने वाला है। यह मैच कोलंबो को आर प्रेमदासा स्टेडियम में होगा। कोलंबो में लगातार बारिश ने आयोजकों को परेशान कर रखा है।

खिताबी मुकाबले को किया जा सकता है शिफ्ट

ऐसे में खराब मौसम के कारण इस बात की संभावना जताई जा रही है कि खिताबी मुकाबले को कैंडी शिफ्ट किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) फाइनल को दूसरे शहर में कराने पर विचार कर रहा है। अगर मौसम को लेकर हालात ऐसे ही बने रहे तो फाइनल की मेजबानी कोलंबो के हाथ से जा सकती है।

IND vs PAK
IND vs PAK

मौसम को देखते हुए रिजर्व डे पर रखा गया है मुकाबला

कोलंबो में पिछले काफी दिनों से मौसम खराब है। भारत-पाकिस्तान के मैच पर पहले से ही बारिश का साया था। रविवार को बारिश ने खलल भी डाला। मौसम को देखते हुए मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया था। एशिया कप के फाइनल के अलावा सिर्फ इसी मैच के लिए रिजर्व डे की सुविधा है। अब यह अनुमान लगाया जा रहा है कि सोमवार को भी बारिश हो सकती है।

भारतीय टीम मैच में कहां है ?

आज विराट कोहली और केएल राहुल पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 के मैच में आज पारी को आगे बढ़ाएंगे। पहले दिन रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। पहले दिन बारिश के कारण खेल रोके जाने तक भारतीय टीम ने 2 विकेट पर 147 रन बना लिए हैं। कप्तान रोहित शर्मा और ओपनर शुभमन गिल ने अर्धशतक ठोका। रोहित 56 और शुभमन गिल 58 रन बनाकर आउट हुए। केएल राहुल और विराट कोहली क्रीज पर हैं।

IND vs PAK | Asia Cup 2023 : मैच से पहले शाहीन अफरीदी ने टीम इंडिया को दी चेतावनी, कहा- “हम बेहतर तैयारी…”

- Advertisment -
Most Popular