Wednesday, October 30, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलAsia Cup 2023: एशिया कप 2023 का शेड्यूल जारी, हाइब्रिड मॉडल पर...

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 का शेड्यूल जारी, हाइब्रिड मॉडल पर होगा मुकाबला

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। गुरुवार 15 जून को एशिया क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने एशिया कप के लिए तारीखों का एलान कर दिया है। टूर्नामेंट का आयोजन 31 अगस्त से 17 सितंबर के बीच होगा। भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की टीमें कुल 13 वनडे मैच खेलेंगी। खास बात यह है कि एशियन क्रिकेट काउंसिल ने पाकिस्तान के हायब्रिड मॉडल पर सहमति जता दी है। यानी कि टूर्नामेंट पाकिस्तान की मेजबानी में होगा, लेकिन फाइनल समेत कई अहम मुकाबले श्रीलंका में हो सकते हैं।

इस बार चैंपियनशिप में छह टीम हिस्सा ले रहीं हैं, जिन्हें दो ग्रूप में बांटा गया है। दोनों ग्रूप से एक-एक टीम सुपर फोर स्टेज के लिए क्वालीफाई करेगी, जिसके बाद दो विजेताओँ के बीच खिताबी भिड़ंत होगी। उम्मीद जताई जा रही है कि भारत-पाकिस्तान एक ही ग्रूप में हो सकते है। ऐसे में 13 मैच की चैंपियनशिप में दोनों ही टीम के बीच कम से कम तीन बार टक्कर हो सकती है।

हाइब्रिड मॉडल की हुई जीत

इस टूर्नामेंट की मेजबानी को लेकर बीसीसीआई और पीसीबी आमने-सामने थीं। इसी वजह से अब तक इस टूर्नामेंट का शेड्यूल नहीं जारी किया गया है। एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान के पास थी, लेकिन बीसीसीआई यहां अपनी टीम भेजने के लिए तैयार नहीं है। इसी वजह से इस टूर्नामेंट को किसी दूसरे देश में आयोजित कराने की बात हुई, जहां इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाले सभी देश अपनी टीम भेजने के लिए तैयार हों, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड एशिया कप की मेजबानी छोड़ने के लिए तैयार नहीं था। ऐसे में बीच का रास्ता निकाला गया और अब हाइब्रिड मॉडल में यह टूर्नामेंट आयोजित हो रहा है।

बेहतर तैयारी के साथ उतरना चाहेगी टीम इंडिया

बता दें कि इस साल 50 ओवर के वनडे विश्व कप भी खेला जाएगा। इसकी मेजबानी भारत कर रहा है। टीम इंडिया इसके मद्देनजर विश्व कप की तैयारी कर सकती है। गौरतलब है कि 10 साल से भारत को आईसीसी ट्रॉफी हाथ नही लगी है। पिछले साल एशिया कप टी20 फॉर्मेट में हुआ था और श्रीलंका ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट अपने नाम किया था। ऐसे मे रोहित की टीम चाहेगी कि बेहतर तैयारी के साथ एशिया का आगाज हो।

 

- Advertisment -
Most Popular