Thursday, November 21, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलAshes 2023, ENG vs AUS: 'एशेज' सीरीज की शुरुआत बहुत जल्द, यहां...

Ashes 2023, ENG vs AUS: ‘एशेज’ सीरीज की शुरुआत बहुत जल्द, यहां देखें पूरा शेड्यूल

क्रिकेट की सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विता में से एक साथ ही पूरे खेल जगत की सबसे बड़ी राइवलरी ‘एशेज’ की शुरुआत होने जा रही है। एक बार फिर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम एक दूसरे के आमने-सामने होंगी। इस बड़ी सीरीज का आयोजन इस साल इंग्लैंड में हो रहा है। एशेज की शुरुआत 16 जून शुक्रवार से एजबेस्टन में होने वाली है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतकर आने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का मनोबल काफी ऊंचा होगा। वहीं, इंग्लैंड की टीम भी पिछली एशेज सीरीज का बदला लेना चाहेगी।

एशेज टेस्ट सीरीज का इतिहास

एशेज की इतिहास के बारे मे बात करें तो यह क्रिकेट के इतिहास की सबसे पुरानी सीरीज है, जिसका अभी तक आयोजन होता है। इस रोमांचक सीरीज की शुरुआत 1882-83 में हुई थी। 1882 में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड खेलने आई थी। उस सीरीज का पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड के ओवल स्टेडियम में खेला गया था। यह मुकाबला कंगारुओं ने जीत लिया था। इंग्लैंड पहली बार अपने घर पर कोई टेस्ट मैच हारी थी। इसके बाद इंग्लिश मीडिया का एक बोल्ड स्टेटमेंट सामने आया था। इंग्लैंड की कंगारुओं से मिली इस हार को इंग्लिश क्रिकेट की मृत्यु कहा गया था।

हेड-टू-हेड मुकाबलों मे दोनों के आंकड़ें

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 72 एशेज सीरीज खेली गई हैं, जिसमें से 34 कंगारुओं के नाम रही है, जबकि 32 पर इंग्लैंड का दबदबा रहा है। इसके अलावा 6 टेस्ट सीरीज ड्रॉ रही हैं। इन आंकड़े से एक बात तो साफ है कि दोनों टीमों के बीच हमेशा जबरदस्त टक्कर देखने को मिली है। आखिरी बार एशेज 2021-22 में खेली गई थी, जिसको 4-0 से ऑस्ट्रेलिया ने जीता था।

एशेज 2023 शेड्यूल (The Ashes 2023 schedule)

टेस्ट

दिन

समय

स्थान

पहला टेस्ट 16 जून – 20 जून 3:30 अपराह्न IST एजबेस्टन, बर्मिंघम
दूसरा टेस्ट 28 जून – 2 जुलाई 3:30 अपराह्न IST लॉर्ड्स, लंदन
तीसरा टेस्ट 6 जुलाई – 10 जुलाई 3:30 अपराह्न IST क्लीन स्लेट हेडिंग्ले, लीड्स
चौथा टेस्ट 19 जुलाई – 23 जुलाई 3:30 अपराह्न IST अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
पांचवा टेस्ट 27 जुलाई – 31 जुलाई 3:30 अपराह्न IST द ओवल, लंदन

 

एशेज 2023 लाइव

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली एशेज सीरीज को भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। मैच को सोनी स्पोर्ट्स TEN 5 SD और HD चैनलों पर लाइव देखा जा सकता है। इसके अलावा मोबाइल पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप के जरिए देखी जा सकती है।

 

- Advertisment -
Most Popular