Saturday, January 4, 2025
MGU Meghalaya
Homeभारतदिल्लीArvind Kejriwal ने RSS चीफ को लिखी चिट्ठी, मोहन भागवत से पूछे...

Arvind Kejriwal ने RSS चीफ को लिखी चिट्ठी, मोहन भागवत से पूछे 5 सवाल

Arvind Kejriwal: दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति काफी गरमा गई है। सभी पार्टियों ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं। वहीं, दिल्ली सरकार एक के बाद एक घोषणा कर रही है जो मास्टरस्ट्रोक साबित हो सकता है। इस बीच दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने RSS प्रमुख मोहन भागवत को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने चिट्ठी में मोहन भागवत से कई सवाल भी किए हैं।

Arvind Kejriwal ने किए कई सवाल

अरविंद केजरीवाल ने मोहन भागवत को चिट्ठी लिखते हुए सवाल किया, भाजपा ने पिछले दिनों में जो भी गलत किया क्या आरएसएस उसका समर्थन करती है? भाजपा के नेता खुलकर पैसे बांट रहे हैं, क्या आरएसएस वोट खरीदने का समर्थन करती है? बड़े स्तर पर दलित, पूर्वांचली के वोट काटे जा रहे हैं क्या आरएसएस को लगता है ये जनतंत्र के लिए सही है? क्या आरएसएस को नहीं लगता भाजपा जनतंत्र को कमजोर कर रही है?

मुख्यमंत्री आतिशी ने भी लिखी थी चिट्ठी

इससे पहले दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को एक चिट्ठी लिखी और मंदिर व बौद्ध धार्मिक स्थल तोड़े जाने का मुद्दा उठाया है। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखी है। उन्होनें लिखा कि आज नव वर्ष 2025 के पहले दिन आप भी झूठ बोलने की, छल कपट करने की अपनी गलत आदतें छोड़ कर खुद में सार्थक परिवर्तन लायेंगे। ऐसी सभी दिल्ली वाले आशा रखते हैं।

केजरीवाल की एक और बड़ी घोषणा

बता दें कि हाल ही में अरविंद केजरीवाल ने एक और बड़ी घोषणा की। उन्होंने इस घोषणा में दिल्ली के पुजारियों, गुरुद्वारे में ग्रंथियां की देखभाल करने वालों के लिए हर महीने 18,000 रुपये उनके सम्मान में देने की घोषणा की है। अपनी घोषणा में कहा है कि इसे हम वेतन नहीं। इसे हम इनका सम्मान कहेंगे और इसके तहत लगभग 18000 रुपये हर महीने पुजार‍ियों और ग्रंथियों को दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें: चुनाव से पहले Arvind Kejriwal को किस बात का डर? CM आतिशी की गिरफ्तारी पर कर दिया बड़ा दावा

- Advertisment -
Most Popular