Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनArmaan Malik ने खोला बॉलीवुड का कच्चा चिट्ठा, गानों से रिप्लेस होने...

Armaan Malik ने खोला बॉलीवुड का कच्चा चिट्ठा, गानों से रिप्लेस होने पर छलका सिंगर का दर्द

Armaan Malik: हिंदी सिनेमा के गंदी राजनीति के कई खुलासे समय-समय पर आपने सुने ही होंगे। अभी हाल ही में बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने हिंदी सिनेमा में चल रही राजनीति का पर्दाफाश किया था, जिसके बाद कई कलाकार उनके सपोर्ट में खड़े हो गए थे। एक्ट्रेस के इस खुलासे के बाद सभी ने अपने दर्द बयां किए और तब से अब तक कई कलाकार इंडस्ट्री में चल रही राजनीति के बारे में खुलकर बात कर चुके हैं। वहीं, अब इस लिस्ट में हिंदी म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर अरमान मलिक का नाम भी शामिल हो गया है। उन्होंने भी बॉलीवुड के काले चिट्ठे खोलते हुए अपनी आपबीती साझा की है।

345273966 181761094404365 6645728987354135275 n

अरमान मलिक ने खोला बॉलीवुड का कच्चा चिट्ठा

प्रियंका चोपड़ा के बाद अब हाल ही में अरमान मलिक ने बॉलीवुड में चल रही गंदी राजनीति के खिलाफ आवाज उठाते हुए बताया कि कैसे उन्हें बिना बताए अस्पष्ट कारणों से प्रोजेक्ट से बाहर कर दिया जाता है और बदल दिया जाता है। उन्होंने बताया कि कई बार उन्हें प्रोजेक्ट से रिप्लेस किया जा चुका है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस भेदभाव से उन पर किस तरह का असर पड़ता है।

343461559 181747158129158 1710672531753235307 n 1

अरमान मलिक के साथ इंडस्ट्री में हुआ भेदभाव

आपको बता दें कि अरमान ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि, ‘बॉलीवुड में एक ऐसा दौर था, जब मुझे कई गानों में रिप्लेस कर दिया गया था, जिसने मुझे एक तरह से डरा दिया था। मुझे लगने लगा था कि मैं अच्छा गायक नहीं हूं और मैं अपने साथ ऐसा नहीं होने दे सकता था। मैं इस बात को लेकर बहुत आश्वस्त हूं कि एक गायक के तौर पर मैं कैसा हूं, लेकिन ये हालात ऐसे ही हैं। अगर, मुझे इसलिए रिप्लेस किया जाता है, क्योंकि मैंने गाना अच्छा नहीं गाया है तो मैं इसे स्वीकार कर लूंगा, लेकिन अगर मुझे कुछ अन्य कारणों या राजनीति के कारण हटाया जाता है तो यह मैं स्वीकार नहीं करूंगा। मेरे साथ इतना कुछ हुआ है और अब भी होता है। मैं साफ-साफ हर मुद्दे पर अपनी बात कहूंगा। अब मैं इन सबसे आगे बढ़ चुका हूं।‘

343395634 1543011682856049 61945130916430298 n

बिना बताए गानों से रिप्लेस किए गए अरमान मलिक

अरमान ने आगे बात करते हुए कहा कि, फिल्मी गीतों में गाने के लिए गायकों को पैसे नहीं दिए जाते हैं। जाहिर है आप संगीत के प्यार के लिए कुछ चीजें करते हैं, लेकिन उससे पैसे मिलने की भी उम्मीद होती है, लेकिन हमें पैसे नहीं मिलते हैं और हम इसके आदि हो चुके हैं कि इंडस्ट्री में कहीं भी इस बारे में बात नहीं होती। संगीतकारों को लगता है कि अगर गाना हिट होता है तो गायक लाइव शो के जरिए कमाई करेंगे। स्टूडियो में हम आते हैं, गाना गाते हैं और अगले दिन पता चलता है कि किसी और ने यह गाना गाया है। आम जनता यह नहीं जानती कि उनके पसंदीदा कलाकारों को भुगतान नहीं किया जा रहा है।

- Advertisment -
Most Popular