AR Rahman: लीजेंडरी सिंगर्स में से एक एआर रहमान आज के समय में किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। सिंगर ने अपनी आवाज के जादू से फैंस के दिलों में एक खास जगह बनाई है। वहीं अब एआर रहमान ने अपने गानों का रीक्रिएशन करने वाले सिंगर्स को लेकर अपने सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो साझा किया हैं, जो 2017 के पोलर म्यूजिक प्राइज का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें ब्रिटिश संगीतकार स्टिंग को अपने गाने ‘एवरी ब्रेथ यू टेक’ का बेहद खराब रिक्रिएशन सुनते दिखाया गया है। साथ ही एआर रहमान ने इस वीडियो को शेयर करते हुए एक दिलचस्प कैप्शन भी लिखा है।
I’ve been there 😍 https://t.co/MDW4isY82q
— A.R.Rahman (@arrahman) May 10, 2023
लोग दे रहे है रिएक्शन
बता दें कि एआर रहमान ने यह वीडियो अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया हैं। साथ ही इस वीडियो को शेयर करते हुए सिंगर ने कैप्शन मे लिखा कि, ‘मैं भी वहां रह चुका हूं।’ वहीं अब एआर रहमान के एस ट्वीट पर यूजर्स ने गानों का रिक्रिएशन कर खराब करने वाले सिंगर्स को आड़े हाथ लेना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा कि, ‘हां मैं आपकी भावनाएं समझ सकता हूं सर…आपके धैर्य को सैल्यूट।’ दूसरे ने लिखा, ‘सर आखिर ये क्या हो रहा है आपके ज्यादातर गाने तेलुगु में ठीक उसी अंदाज में डब किए जा रहे हैं. क्या आप ये सब देख रहे हैं।’ वहीं एक अन्य ने लिखा, ‘आजकल के यूट्यूबर्स और इंस्टा रील्स मेकर्स ए आर रहमान के क्लासिक म्यूजिक को बर्बाद कर रहे हैं।’
इस वजह से खफा हैं एआर रहमान
गौरतलब है कि एआर रहमान का गाना ‘हम्मा हम्मा’ और ‘मसक कली’ का 2020 में रिक्रिएशन किया गया था, जिसे लेकर रहमान ने टी सीरीज को लेकर अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर निराशा जाहिर की थी। वहीं सिंगर के वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में एआर रहमान ने मणिरत्नम की फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन 2’ के गानों में अपनी आवाज का जादू बिखेरते नजर आए है। इस फिल्म ने 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी, जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन, विक्रम, कार्थी, जयम रवि, तृषा, शोभिता धुलिपाला नजर आए थे।