Thursday, November 21, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलIPL 2023: हिंदी के अलावा कई भाषाओं में होगी कमेंट्री, मिताली राज...

IPL 2023: हिंदी के अलावा कई भाषाओं में होगी कमेंट्री, मिताली राज जैसे दिग्गज करेंगे डेब्यू

IPL 2023: भारत की सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग आईपीएल का आगाज 31 मार्च से होने जा रहा है। टूर्नामेंट के 16वें सीजन का खुमार अभी से ही सर चढ़कर बोल रहा है। इस साल इम्पैक्ट प्लेयर नाम का नया नियम इस खेल को और भी रोमांचक बना देगा। हर बार चौकों-छक्कों की जोरदार बारिश होगी। यानी रोमांच अपने चरम पर होगा और अनुभवी खिलाड़ियों से सजी कमेंटेटरों की फौज रोमांच में मसाला डालने का असली काम करेगी।

जैक कैलिस जैसे महान खिलाड़ी होंगे कमेंटेटर

स्टार स्पोर्ट्स ने आईपीएल 2023 टूर्नामेंट के लिए कमेंटेटर्स के नामों की घोषणा कर दी है। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज जैक कैलिस पहली बार कमेंटेटर होंगे। इसके साथ ही कप्तान पॉल कॉलिंगवुड, एरॉन फिंच, इंग्लैंड को पहली बार टी20 वर्ल्ड कप जिताने वाले डैनी मॉरिसन सभी कमेंट्री बॉक्स में नजर आएंगे। केकेआर के मेंटर डेविस हसी, मैथ्यू हेडन, केविन पीटरसन भी कमेंट्री करते नजर आएंगे। पूर्व बल्लेबाज मिताली राज भी आईपीएल 2023 में कमेंट्री करती दिखाई देंगी

Jacques Kallis
Jacques Kallis

आपको बताते चलें कि इस बार इमरान ताहिर कमेंट्री बॉक्स में बैठकर स्पिन की थ्योरी को समझाते नजर आने वाले हैं। वह स्पिन के सिद्धांत के बारे में भी बात करेंगे। वह भारतीय खिलाड़ियों पर चर्चा करेंगे, और इरफान पठान, यूसुफ पठान, हरभजन सिंह, सुनील गावस्कर, लक्ष्मीपति बालाजी और मुरली विजय के नाम कमेंट्री पैनल में मौजूद रहेंगे। गावस्कर के साथ, 1983 विश्व कप टीम के उनके दो साथी – संदीप पाटिल और के श्रीकांत भी दिखाई देंगे।

Mithali Raj
Mithali Raj

कई भाषाओं में होगी कमेंट्री

इस बार कई अलग-अलग भाषाओं में इसकी कमेंट्री होगी। आप घर बैठे सिर्फ हिंदी और इंग्लिश ही नहीं, बल्कि तेलुगू और कन्नड़ भाषा में भी कमेंट्री सुन पाएंगे। इस बार वेणुगोपाल राय, टी सुमन और आशीष रेड्डी जैसे पूर्व खिलाड़ी भी अपनी आवाज से आईपीएल का रोमांच बढ़ाते हुए नजर आएंगे। कन्नड भाषा में कमेंट्री का लुत्फ फैन्स पूर्व खिलाड़ी विजय भारद्वाज, श्रीनिवास मूर्ति और कन्नड बिग बॉस के विजेता रहे रूपेश शेट्टी की आवाज में उठा सकेंगे।

- Advertisment -
Most Popular