Monday, November 25, 2024
MGU Meghalaya
Homeस्वास्थ्यCucumber Peels Benefits : खीरे के अलावा इसके छिलके भी हैं फायदेमंद,...

Cucumber Peels Benefits : खीरे के अलावा इसके छिलके भी हैं फायदेमंद, पांचन से लेकर त्वचा रहेगी हेल्दी

Cucumber Peels Health Benefits : गर्मियों के मौसम में डाइट में कुछ चीजों को शामिल करना सेहत के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होता हैं। इसी में से एक है खीरे। चलचलाती गर्मी में खीरे खाने से शरीर को अंदर से नेचुरल ठंडक पहुंचती है, लेकिन केवल खीरा ही नहीं बल्कि खीरे का छिलका भी सेहत के साथ-साथ त्वचा के लिए काफी लाभदायक होता हैं। हेल्दी सलाद से लेकर ग्लोइंग फेस पैक तक के रूप में खीरे के छिलकों का इस्तेमाल किया जा सकता है।

तो आइए जानते हैं खीरे को छिलके (Cucumber Peels Health Benefits) सहित खाने के फायदों के बारे में-

यह भी पढ़ें- Heart Broken Syndrome : दिल टूटने में हार्मोन का भी होता है हाथ, रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

जानिए खीरे के छिलके के अनेक फायदे

Cucumber Peel Benefits

  • खीरे के छिलके (Cucumber Peels Benefits) में फाइबर की भरपूर मात्रा होती है, जिसके सेवन से पाचन तंत्र मजबूत होता है। साथ ही कब्ज, पेट दर्द और एसीडिटी की समस्या से छुटकारा मिलता हैं। इसके अलावा इसके नियमित सेवन से पेट भी साफ रहता है।
  • खीरे के छिलकों (Cucumber Peels Health Benefits) को सुखाकर उसका पाउडर भी बनाया जा सकता हैं। त्वचा के लिए ये पाउडर काफी हेल्दी होता है। इसे पैक बनाकर फेस पर लगाने से स्किन को विटामिन और मिनरल्स मिलते हैं, जिससे टैनिंग की समस्या दूर होती है।
  • गर्मियों में रूखी, डल और एक्सट्रा ऑयली त्वचा की समस्या से बचने के लिए खीरे के छिलके (Cucumber Peels Benefits) का इस्तेमाल करना बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है। खीरे को छिलके सहित फेस पर लगाने से सभी स्किन प्राब्लम्स खत्म हो जाती हैं। साथ ही त्वचा हाइड्रेट होती है।

यह भी पढ़ें- Lotus Cucumber Benefits : कमल ककड़ी को डाइट में जरूर करें शामिल, पाचन सिस्टम से लेकर दिमाग रहेगा दुरुस्त

Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना जरूरी है कि southblockdigital.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।

- Advertisment -
Most Popular