Saturday, November 23, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनAnurag Kashyap Statement: अनुराग कश्यप ने प्रधानमंत्री मोदी के बॉयकॉट ट्रेंड वाले...

Anurag Kashyap Statement: अनुराग कश्यप ने प्रधानमंत्री मोदी के बॉयकॉट ट्रेंड वाले बयान पर जताई आपत्ति, कहा- ‘अगर यह बात चार साल पहले…’

Anurag Kashyap Statement: बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप आए दिन अपने बयानों को लेकर लाइमलाइट में छाए रहते हैं। पिछले कुछ दिनों से शाहरुख खान की फिल्म पठान को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। ऐसे में हाल ही में फिल्म फेडरेशन ने सरकार को एक पत्र लिखते हुए उनसे फिल्म को लेकर बॉयकॉट ट्रेंड के खिलाफ कोई एक्शन लेने की मांग की थी। इसके जवाब में हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किंग खान की फिल्म ‘पठान’ के विवाद के बीच अपनी पार्टी के नेताओं को सलाह दी है कि वे फिल्मों पर गैरजरूरी बयानों से बचें। पीएम के इस बयान के बाद हाल ही में अनुराग कश्यप अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ऑलमोस्ट प्यार विद डी जे मोहब्बत’ का ट्रेलर लॉन्च में शामिल हुए, जहां उन्होंने सिनेमा को लेकर हो रही इस राजनीति पर बात करते हुए पीएम के बयान पर निशाना साधा है। उन्होंने पीएम के बयान पर कहा कि ये बयान अगर चार साल पहले आया होता तो शायद फायदा होता।

 

अनुराग कश्यप ने पीएम के बयान पर साधा निशाना

हाल ही में फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान जब अनुराग कश्यप से पूछा गया कि क्या प्रधानमंत्री के बयान के बाद बॉयकॉट बॉलीवुड के ट्रेंड का असर कम होगा और लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात को गंभीरता से लेंगे। इसका जवाब देते हुए निर्देशक ने कहा, ‘अगर यह बात चार साल पहले कह दिए होते तो इसका जरूर फायदा होता, अब चीजें हाथ से बहुत बाहर निकल गई हैं, मुझे नहीं लगता अब इससे कुछ फायदा होगा।’

अनुराग ने अपने काम करने के तरीके पर कही ये बात

लॉन्च इवेंट में आगे बात करते हुए अनुराग कश्यप ने कहा कि, ‘मैं ऐसी प्रेम कहानियों  में यकीन नही करता कि लड़का और लड़की प्रेम कर रहे हैं और उनके प्रेम के बीच एक विलेन आ जाता है या नहीं आता है। मैं रिश्तों को एक्सप्लोर करता हूं, चाहे वह ‘देव डी’ के माध्यम से कही हो या फिर ‘मनमर्जियां के माध्यम से कही है। आज हम ऐसे जनरेशन में  हैं, जहां हम खुद को नहीं पाते हैं। आज  के समय में हमें लगता है कि हमें सब पता है और हम अपने बच्चों को कंट्रोल कर सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं है,आज की जनरेशन बहुत एडवांस है।’

 

गैंग्स ऑफ वासेपुर 3 को लेकर कही ये बात

इस इवेंट के दौरान आगे बात करते हुए उन्होंने गैंग्स ऑफ वासेपुर 3 को लेकर एक बड़ी बात कही। डायरेक्टर ने कहा कि, ‘मैंने कभी भी बॉलीवुड के बाकी निर्माता निर्देशकों की तरह सुरक्षित दायरे में रह कर कोई फिल्म नहीं बनाई है। जैसा कि आम तौर पर पर यहां के फिल्मकार  करते है कि एक सब्जेक्ट हिट हुआ तो उसी तरह के सब्जेक्ट पर फिल्में फिल्में बनाते हैं। मैं सब कुछ छोड़कर मुंबई आया तो मन में यही सवाल था कि यहां क्यों आया हूं? मैंने खुद को कभी सुरक्षित दायरे में नहीं रखा। अगर आज मैं ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर 3′ की घोषणा कर दूं तो बहुत सारे लोग इसमें पैसा लगाने वाले मिल जाएंगे, लेकिन मुझे अब वह फिल्म नहीं करनी है। मैं जो भी करता हूं, मन लगाकर बेहतर करने की कोशिश करता हूं। फिल्म का चलना या ना चलना अलग कारण हो सकता है, लेकिन मैंने कभी भी अपने काम से समझौता नहीं किया।’

कब रिलीज होगी ‘ऑलमोस्ट प्यार विद डी जे मोहब्बत’?

अलाया एफ अभिनीत ये फिल्म इस साल 3 फरवरी 2023 को रिलीज होगी। वहीं ‘जवानी जानेमन’ और ‘फ्रेडी’ के बाद ‘ऑलमोस्ट प्यार विद डी जे मोहब्बत’ तीसरी फिल्म होगी। इस ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान बात करते हुए अलाया एफ ने कहा कि, ‘सबसे पहले मैंने ‘ऑलमोस्ट प्यार विद डी जे मोहब्बत’ साल 2017 में साइन की थी। अनुराग सर से जब मिलने गई थी तो उस समय सात मिनट की एक रील बनाकर ले गई थी, जिसे देखने के बाद अनुराग सर ने मुझे इस फिल्म के लिए फाइनल कर दिया।’ अनुराग कश्यप ने कहा, ‘मुझे फिल्म बनाने की कोई जल्दी नहीं थी। मैंने फिल्म के लीड एक्टर करण मेहता को साल 2016 में ही फाइनल कर लिया और फीमेल लीड की तलाश साल 2017 में पूरी हुई। मेरा मानना है कि काम शुरू कर दो  कारवां अपने आप ही बनता चला जाएगा।’

- Advertisment -
Most Popular