Wednesday, December 4, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनBigg Boss 17 : बीबी हाउस में होने वाली है एक और...

Bigg Boss 17 : बीबी हाउस में होने वाली है एक और वाइल्ड कार्ड एंट्री, आयशा खान ने लगाए मुनव्वर फारुकी पर आरोप

Bigg Boss 17 : टीवी का मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो ‘Bigg Boss 17 इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ हैं। इस सीजन में एंटरटेनमेंट से लेकर बिजनेस और सोशल मीडिया से जुड़ी हस्तियां शो का हिस्सा बनी हैं। आए दिन शो में खूब लड़ाई-झगड़े देखने को मिल रहे हैं। वहीं अब शो में एक वाइल्ड कार्ड एंट्री भी होने वाली है। बीबी हाउस में मॉडल और एक्ट्रेस आयशा खान नजर आने वाली हैं।

प्रोमो में आयशा ने शो के सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट माने जा रहे मुनव्वर फारुकी को लेकर कईं ऐसे दावे किए हैं जिन्हें सुनकर हर कोई हैरान है।

hgygyygu

मुनव्वर फारुकी को लेकर आयशा ने कही बड़ी बात

आपको बता दें कि कलर्स ने अपने सोशल मीडिया पर बिग बॉस सीजन 17 का नया प्रोमो जारी कर आयशा की बिग बॉस 17 के घर में एंट्री की अनाउंसमेंट की थी। इस प्रोमो में आयशा ने कुछ शॉकिंग दावे किए और कहा कि मुनव्वर फारुकी के साथ उनका “इतिहास” है। प्रोमो में आयशा कहती हैं,“आप सभी मुझे आयशा खान के नाम से जानते हैं। शो में एक कंटेस्टेंट हैं मुनव्वर फारुकी।

मेरा उनके साथ एक इतिहास है। मैं बस इतना चाहती हूं कि आप सब ये जान लें कि वो जो दिखा रहा है, वैसा वो बिल्कुल नहीं है। मुझे नहीं पता, शो में वह कह रहे हैं कि वह कमिटेड हैं लेकिन शो में एंट्री करने से पहले उन्होंने मुझसे कहा था, ‘मैं तुमसे प्यार करता हूं, मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं।’ हर लड़की से कॉन्टेक्ट करने का उनका यही तरीका रहा है। मैं उनसे माफी चाहती हूं, यही एक मेन वजह है कि मैं शो में क्यों जा रही हूं।”

gfttftftf

आयशा ने मुनव्वर पर लगाए थे संगीन आरोप

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही आयशा खान ने मुनव्वर पर कई सीरियल आरोप लगाए थे और दावा किया था कि वह उनके साथ ‘डबल डेटिंग’ कर रहे थे। आयशा ने दावा किया था कि बिग बॉस 17 से पहले, मुनव्वर ने उन्हें एक म्यूजिक वीडियो में कास्ट करने के लिए सोशल मीडिया पर कॉन्टेक्ट किया था। एक्ट्रेस ने आगे दावा किया कि वो म्यूजिक वीडियो कभी नहीं बना, लेकिन जब मैं दूसरी बार मिली, तो वह ‘आई लव यू’ की तरह थे।”

आयशा ने ये भी दावा किया था कि जब उन्होंने मुनव्वर से उनकी गर्लफ्रेंड नज़ीला के साथ उनके रिलेशनशिप के बारे में सवाल किया, तो स्टैंडअप कॉमेडियन का कहना था कि उनका पहले ही ब्रेकअप हो चुका है। आयशा ने आगे कहा, “पहला सवाल जो मैंने इस आदमी से पूछा, वह यह था कि हम जो भी कर रहे हैं उसे शुरू करें तो क्या आपकी निजी जिंदगी में कोई इससे प्रभावित होगा, इस पर उन्होंने ‘नहीं’ कहा था।”

खान ने यह भी दावा किया कि उन्हें बिग बॉस 17 में एंट्री करने के बाद ही पता चला कि मुनव्वर उनके साथ डबल-डेटिंग कर रहा था। खान ने कहा, “मैंने उसके अकाउंट पर उसकी और उसकी गर्लफ्रेंड (नाज़िला) की एक स्टोरी देखी और मुझे एहसास हुआ कि वह उसके साथ रिलेशनशिप में रहते हुए भी मेरे साथ डेटिंग कर रहा था।”

- Advertisment -
Most Popular