
Mumbai Film City : मुंबई फिल्म सिटी में हुआ एक और हादसा, करंट लगने से हुई लाइटमैन की मौत पर मचा बवाल
Mumbai Film City: मुंबई फिल्म सिटी यूं कहें तो बहुत ही ज्यादा मशहूर है। हालांकि वहां से अक्सर ही कई हादसों की खबरें भी आती रहती हैं, जो सभी को हिला के रख देती हैं। ऐसा ही कुछ एक बार फिर हुआ है, जब मुंबई फिल्म सिटी के एक हादसे ने सबको पूरी तरह हैरान कर दिया है। दरअसल, फिल्म सिटी में शूटिंग के दौरान करंट लगने से गोरखपुर के रहने वाले लाइटमैन महेंद्र यादव की मौत हो गई है। ये हादसा मशहूर टीवी शो इमली की शूटिंग के दौरान हुआ है, जिसे लेकर अब बवाल मच गया है।
Mumbai Film City में हुए हादसे पर मचा घमासान
आपको बता दें कि Mumbai Film City में हुए इस हादसे के बाद मृतक के शरीर को पोस्टमॉर्टम के बाद अब उनके गांव गोरखपूर वापस भेजने की तैयारी की जा रही है। हालांकि इस हादसे को लेकर घमासान जरुर छिड़ गया है। दरअसल, इससे पहले भी फिल्म सिटी में कई हादसों की खबरें आ चुकी हैं, जिसमें कभी सेट पर भीषण आग लग जाती है, तो कभी सेट पर तेंदुआ घुस आता है। वहीं अब शो के एक मजदूर की मौत पर बड़ा बवाल छिड़ गया है।
यूनियन के अध्यक्ष ने फिल्म फेडरेशन पर लगाए आरोप
दरअसल, इस हादसे के बाद फिल्म फेडरेशन के अध्यक्ष बी एन तिवारी ने कहा हैं कि, ‘मृतक हमारी संस्था का सदस्य भले ही नहीं है, लेकिन वह हमारे बीच का ही सदस्य है। उनके लिए हम पूरी तरह से खड़े हैं।’ हालांकि बता दें कि इस मामले पर धड़क कामगार यूनियन के अध्यक्ष ने फिल्म फेडरेशन के खिलाफ मोर्चा छेड़ दिया है।
ये भी पढ़े: Sanjeev Kumar: कई हसीनाओं संग अफेयर होने के बाद भी क्यों कुंवारे रहे संजीव कुमार, जानें पूरी कहानी
दरअसल, मृतक महेंद्र कुमार ‘धड़क कामगार यूनियन’ का सदस्य बताया जा रहा है। ऐसे में धड़क कामगार यूनियन के अध्यक्ष अभिजीत राणे ने फिल्म फेडरेशन पर गंभीर आरोप लगाते हए कहा कि, ‘हमें जैसे ही इस घटना के बारे में पता चला फिल्म सिटी पहुंचे। सीरियल के निर्माताओं को इस घटना के बारे में जानकारी दी गई, लेकिन कोई नहीं आया। मृतक महेंद्र यादव के पोस्टमार्टम के बाद पार्थिव शरीर को उनके गांव भेजने की तैयारी चल रही है।’
अभिजीत राणे ने महाराष्ट्र सरकार से की गुजारिश
अपनी बात को जारी रखते हुए अभिजीत राणे ने कहा कि, ‘मैं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मांग करता हूं कि सीरियल की निर्माता गुल खान, प्रोडक्शन हाउस फॉर लाइन फिल्म्स और स्टार प्लस पर मुकदमा दर्ज हो और मृतक के परिवार वालों को 50 लाख रुपये दिए जाएं।’ इसी के साथ उन्होंने फिल्म सिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर और कामगार आयुक्त का तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देने की मांग की।