Annu Kapoor: बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर अन्नू कपूर इन दिनों अपनी फिल्म ‘हमारे बारह’ को लेकर सुर्खिंयों में छाए हुए हैं। वहीं हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के दौरान अन्नू कपूर ने एक वायरल वीडियो पर टिप्पणी की, जहां कथित तौर पर सीआईएसएफ कर्मी द्वारा कंगना रणौत को थप्पड़ मारा गया था। उनकी टिप्पणी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिस पर कंगना ने की ओर से प्रतिक्रिया आई। कंगना की प्रतिक्रिया के बाद अन्नू कपूर ने एक बार फिर इस मुद्दे पर बात की है। साथ ही अपने सोशल मीडिया पर कंगना रनौत से माफी मांगी है।
अन्नू कपूर ने मांगी कंगना से माफी
एक इवेंट के दौरान अन्नू कपूर से कंगना रनौत के थप्पड़ मामले में प्रतिक्रिया मांगी गई थी। जिस पर अभिनेता ने कहा था, ‘ये कंगना जी कौन हैं? कृपया बताएं ना कौन हैं? जाहिर है आप पूछ रहे हैं तो कोई बहुत बड़ी हीरोइन होगी? सुंदर हैं क्या?’ बाद में अन्नू कपूर ने समाज में सफल महिलाओं के प्रति धारणाओं पर टिप्पणी की।
इसे देखने के बाद कंगना रनौत भी खुद को प्रतिक्रिया देने से नहीं रोक पाईं और उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर अन्नू को खूब खरी-खोटी सुनाई थी। कंगना की इस प्रतिक्रिया के बाद अन्नू कपूर ने अपने सोशल मीडिया पर अपना पक्ष साफ किया है। अन्नू कपूर ने लिखा है, ‘मीडिया द्वारा पूछे प्रश्नों के उत्तर में कुछ अर्थ का अनर्थ निकल रहे हैं, तो सोचा कुछ तथ्य उजागर कर दूं।’
अन्नू कपूर ने लिखा कि वह टीवी, न्यूज चैनल, ओटीटी और समाचार पत्र नहीं पढ़ते। किसी भी देश की व्यवस्था या कानून व कायदों को न जानकर गलती कर देना अपराध हो सकता है, लेकिन किसी व्यक्ति विशेष या स्थान को न जानना अपराध नहीं होता।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘मैं आपको (कंगना को) नहीं जानता और इस बात को आप स्त्री कोटि निरादर की गरिमा में न सम्मलित करें।’
वहीं अन्नू कपूर ने अभिनेत्री को इस बात की नसीहत भी दी कि मीडिया जब सवाल पूछे, तो समझ जाइए कि उनको मसाला चाहिए, जो उन्हें मेरी बेबाकी से मिल गया। मेरा धर्म और राजनीति से कोई रिश्ता नहीं है क्योंकि धर्म से कोई रिश्ता नहीं है इसलिए अधर्म से भी कोई रिश्ता नहीं। अगर आप मेरी किसी भी बात से खफा हैं, तो मुझे माफ कर दीजिए।’
इस फिल्म में नजर आएंगी कंगना
कंगना रनौत के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही इमरजेंसी नाम की फिल्म में नजर आने वाली हैं। इसका निर्देशन भी उन्होंने खुद ही किया है। फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, मिलिंद सोमन जैसे कलाकारों ने काम किया है। यह फिल्म 14 जून को रिलीज होने वाली थी, लेकिन इसे टाल दिया गया। अभी इसकी नई रिलीज डेट का एलान नहीं हुआ है। हाल ही में लोकसभा चुनाव की वजह से फिल्म की रिलीज डेट टाल दी गई थी।