RCB new head coach | Andy Flower : जिम्बाब्वे के पूर्व खिलाड़ी एंडी फ्लावर ने लखनऊ सुपर जाएंट्स ने छोड़ अब आरसीबी में शामिल हो गए हैं। लखनऊ सुपर जाएंट्स के हेड कोच छोड़ने के बाद अब वो रॉयल चैलेंजर्स के हेड कोच बन गए हैं। हाल ही में उन्होनें लखनऊ सुपर जाएंट्स का साथ छोड़ा था। उनकी जगह जस्टिन लैंगर लखनऊ के हेड कोच बने थे। ऐसे में अब एंडी को आरसीबी का हेड कोच बनाया गया है। बता दें कि लखनऊ की फ्रेंचाइजी 2022 में बनी थी। तब से एंडी फ्लावर ही इस टीम के हेड कोच थे। उनकी देखरेख में टीम लगातार दो साल प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने में कामयाब रही थी। हालांकि, आईपीएल 2022 में एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जाएंट्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 14 रन से हरा दिया था। वहीं, आईपीएल 2023 में एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ को 81 रन से करारी शिकस्त दी थी।
एंडी के स्वागत में आरसीबी ने किया पोस्ट
एंडी के स्वागत में आरसीबी ने पोस्ट करते हुए लिखा- हम आईसीसी हॉल ऑफ फेमर और इंग्लैंड को टी20 वर्ल्ड कप जिताने वाले कोच एंडी फ्लावर का आरसीबी की पुरुष टीम के हेड कोच के रूप में स्वागत करते हैं। आईपीएल और दुनिया भर की कई टी20 टीमों को कोचिंग देने और अपनी टीमों को पीएसएल, आईएलटी20, द हंड्रेड और अबू धाबी टी10 में खिताब दिलाने का एंडी का अनुभव आरीसीब को खिताब दिलाने में मदद कर सकता है। उनकी जीतने की मानसिकता से आरसीबी को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।
हेसन और बांगर के लिए भी आरसीबी ने किया पोस्ट
हेसन और बांगर के लिए भी आरसीबी ने पोस्ट किया। इसमें उन्होंने लिखा- हम माइक हेसन को टीम डायरेक्टर और संजय बांगर को बतौर हेड कोच उनके कार्यकाल के दौरान उनके सराहनीय कार्य के लिए धन्यवाद देते हैं। उनकी प्रोफेशनलिज्म और वर्क एथिक्स को हमेशा सम्मान के साथ देखा गया। पिछले चार वर्षों में उन्होंने कई युवाओं को सीखने और सफल होने के लिए मंच दिया। अब जब उनका और इस टीम का साथ छूट रहा है तो हम संजय और हेसन को उनके आगे के सफर के लिए शुभकामनाएं देते हैं।