Amitabh Bachchan: बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहतरीन अभिनेता अमिताभ बच्चन को हिंदी सिनेमा में महानायक और बिग बी में नाम से जाना जाता हैं। अमिताभ बच्चन का रुतबा आज में समय में भी बरकरार हैं।
वहीं आज अमिताभ अपना 82वां जन्मदिन मना रहें हैं। दीवार, शोले और अमर अकबर एंथनी जैसी फिल्मों के स्टार, बिग बी, भारतीयों की के दिल और दिमाग में रहते हैं।
भारतीय सिनेमा के सबसे महान और सफल अभिनेताओं में से एक, जिन्होंने अपने पांच दशक लंबे करियर में 200 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया, लेकिन क्या आप जानते है कि अमिताभ का असल नाम अमिताभ बच्चन नहीं बल्कि कुछ और है?
ये था अमिताभा का असली नाम
बता दें कि अमिताभ बच्चन के पिता उत्तर प्रदेश से थे। वो कायस्थ जाती से ताल्लुक रखते थे। वहीं अमिताभ की मां एक सिख परिवार से आती थीं। अमिताभ बच्चन का असली नाम इंकलाब श्रीवास्तव था, जो कि फिर बदल दिया गया। अमिताभ बच्चन ने अपना सरनेम बदला था। उनका सरनेम श्रीवास्तव था, जिसे बदलकर बच्चन किया गया था।
अमिताभ ने खुद इसके बारे में बात की थी। गौरतलब है कि अमिताभ ने कौन बनेगा करोड़पति में बताया था कि बच्चन सरनेम उनके पिताजी श्री हरिवंश राय बच्चन की देन है। अमिताभ ने बताया- मेरे पिताजी जाति के बंधन में बंधना नहीं चाहते थे। वो आजाद रहना चाहते थे।
उन्हें कवि होने के नाते बच्चन सरनेम मिला। फिर जब स्कूल में मेरे एडमिशन के लिए गए थे तो टीचर ने सरनेम पूछा तो पिताजी ने सरनेम बच्चन बताया। तभी से बच्चन सरनेम पड़ा।
ये भी पढ़ें: Manoj Bajpayee: चौथी बार नेशनल अवॉर्ड से नवाजे गए मनोज बाजपेयी, बोलें- ‘खुद को बताया भाग्यशाली’
इस फिल्म में नजर आएंगे महानायक
अमिताभ ने आगे यह भी बताया कि हमारे सरनेम से आप जाति के बारे में पता नहीं लगा पाएंगे। इसीलिए पिताजी ने ये जानबूझ कर किया था। मैं भाग्यशाली हूं कि मैंने ऐसे घर में जन्म लिया और बच्चन सरनेम के साथ पैदा हुआ। अमिताभ बच्चन के वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिनेता इस साल रिलीज हुई फिल्म कल्कि 2898 एडी में नजर आए थे।
इस फिल्म में अमिताभ ने अश्वत्थामा का किरदार निभाया था। फिल्म में अमिताभ के रोल की सबसे ज्यादा तारीफ हुई थी। अब अमिताभ तमिल फिल्म Vettaiyan में नजर आएंगे। इसके अलावा उनके हाथ में आंख मिचौली 2 भी है।