Thursday, December 12, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनAmitabh Bachchan: जुनैद खान से पूछा अमिताभ बच्चन ने पर्सनल सवाल, बोलें-...

Amitabh Bachchan: जुनैद खान से पूछा अमिताभ बच्चन ने पर्सनल सवाल, बोलें- ‘यादों में कोई है क्या…’

Amitabh Bachchan: बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहतरीन अमिताभ बच्चन को हिंदी सिनेमा में महानायक और बिग बी में नाम से जाना जाता हैं। अमिताभ बच्चन का रुतबा आज में समय में भी बरकरार हैं। वहीं इन दिनों अभिनेता शो कौन बनेगा करोड़पति 16 में नजर आ रहें हैं।

अमिताभ बच्चन के बर्थडे पर एपिसोड बहुत खास होने वाला है। शो में आमिर खान नजर आएंगे। आमिर खान अपने बेटे जुनैद के साथ शो में दिखेंगे। अमिताभ की आमिर के बेटे संग मस्ती देखने को मिलेगी। दोनों एक-दूसरे से पर्सनल सवाल पूछते हुए भी दिखेंगे। शो से जुड़े कई प्रोमो वीडियोज वायरल हो रहे हैं।

bgbgvfdvfddf

अमिताभ ने पूछे कई सवाल

शो के प्रोमो वीडियो में दिखाया गया कि जुनैद अमिताभ से पूछते हैं कि सर आप अपनी शादी के दिन नर्वस थे या आप एक्साइटेड थे। ये सुनते ही आमिर जुनैद को देखते हैं और कहते हैं अरे यार ऐसे सवाल नहीं पूछते। कुछ भी पूछ रहा है ये। ये सुनते ही सभी हंसने लगते हैं। फिर अमिताभ कहते हैं आपका ब्याह अभी हुआ नहीं है। भाईसाहब आपकी यादों में कोई है क्या आने वाली? ये सुनकर जुनैद शर्मा जाते हैं।

फिर जुनैद कहते हैं- इस बारे में हम बाद में बात करते हैं इसके बारे में। ये सुनते ही आमिर जुनैद को सरप्राइज होकर देखते हैं। फिर अमिताभ कहते हैं- आज बात सार्वजनिक हो जाएगी। सोनी टीवी ने प्रोमो शेयर करते हुए लिखा- शादी की बात को लेकर अमिताभ बच्चन, आमिर खान और जुनैद के बीच हुआ मस्ती-मजाक। 11 अक्टूबर को देखिए शो में।

ये भी पढें: Singham Again: करीना कपूर खान के बिना अधूरी है फिल्म ‘सिंघम अगेन’, एक्ट्रेस ने कहा- ‘रामायण में सीता ना हो ऐसा हो नहीं सकता’

gfvfvfvfvfrf

इस दिन टेलिकास्ट होगा एपिसोड

बता दें कि 11 अक्टूबर को अमिताभ बच्चन का बर्थडे है। कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर हर बार अमिताभ का बर्थडे बहुत ही स्पेशल तरीके से मनाया जाता है।

वहीं उसी दिन आमिर खान का ये खास एपिसोड टेलिकास्ट किया जाए गा। वहीं आमिर के बेटे जुनैद की बात करें तो वो बॉलीवुड डेब्यू कर चुके हैं। वो फिल्म महाराज में नजर आए थे। फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। उनकी फिल्म काफी विवादों में भी रही थी।

- Advertisment -
Most Popular